नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी के परिवार ने आज उनके निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को टीचिंग और रिसर्च के उद्देश्य से नई दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) को दान कर दिया है.
इससे पहले एम्स ने पुष्टि की कि 72 वर्षीय येचुरी का गंभीर श्वसन संक्रमण से जूझने के बाद दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर निधन हुआ. एम्स ने एक विज्ञप्ति में कहा, "परिवार ने उनके पार्थिव शरीर को टीचिंग और रिसर्च के उद्देश्य से नई दिल्ली स्थित एम्स को दान कर दिया है."
19 अगस्त से चल रहा था एम्स में उपचार
सीपीआई(एम) महासचिव का 19 अगस्त से एम्स में उपचार चल रहा था. उन्हें निमोनिया जैसे सीने के संक्रमण के कारण भर्ती कराया गया था. इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में रखे जाने और डॉक्टरों की एक टीम द्वारा निगरानी किए जाने के बावजूद, हाल के दिनों में येचुरी की हालत बिगड़ती गई.
सीपीआई(एम) ने गुरुवार को कहा, "हम बहुत दुख के साथ सूचित करते हैं कि सीपीआईएम महासचिव, हमारे प्रिय कॉमरेड सीताराम येचुरी का आज 12 सितंबर को नई दिल्ली एम्स में निधन हो गया.हम कॉमरेड येचुरी को दिए गए उत्कृष्ट उपचार और देखभाल के लिए डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और संस्थान के निदेशक को धन्यवाद देते हैं."