बेंगलुरु/नई दिल्ली: यौन शोषण मामले में आरोपी हासन के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना आज बेंगलुरु पहुंचेंगे. पिछले 34 दिनों से विदेश से फरार प्रज्वल रेवन्ना आधी रात को बेंगलुरु पहुंच रहे हैं और एसआईटी अधिकारियों की एक टीम केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्हें हिरासत में लेने के लिए इंतजार कर रही है.
खबर है कि वह जर्मनी के म्यूनिख से वह बेंगलुरु के लिए रवाना हो चुके हैं और आज आधी रात 12.30 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचेंगे. प्रज्वल ने लुफ्थांसा एयरलाइंस के जरिए फ्लाइट टिकट बुक किया है.
सूचना है कि प्रज्वल रेवन्ना कल आएंगे. गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि एसआईटी ने सभी तरह की तैयारी कर ली है और उन्हें हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया जाएगा.
शहर में मीडिया से बात करते हुए परमेश्वर ने कहा कि किसी दूसरे देश में जाकर आसानी से गिरफ्तार नहीं किया जा सकता. किसी दूसरे देश में गिरफ़्तारी करना उतना आसान नहीं है जितना नेलमंगला जाकर गिरफ़्तारी पाना. यहां तक कि केंद्र के पास दूसरे देशों में गिरफ्तारी का कोई अधिकार नहीं है. इंटरपोल इसी कारण से मौजूद है. गृह मंत्री ने कहा, अगर प्रज्वल रेवन्ना आते हैं तो सभी कानूनी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.