दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देर रात जर्मनी से लौट सकते हैं प्रज्वल, एयरपोर्ट पर ही हिरासत में लेगी एसआईटी : जी. परमेश्वर - SIT waiting to arrest Prajwal

SIT waiting to arrest Prajwal :कर्नाटक में यौन शोषण मामले के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना देर रात किसी भी समय बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंच सकते हैं. गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि एसआईटी ने सभी तरह की तैयारी कर ली है और उन्हें हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया जाएगा.

SIT waiting to arrest Prajwal
प्रज्वल रेवन्ना (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 7:41 PM IST

बेंगलुरु/नई दिल्ली: यौन शोषण मामले में आरोपी हासन के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना आज बेंगलुरु पहुंचेंगे. पिछले 34 दिनों से विदेश से फरार प्रज्वल रेवन्ना आधी रात को बेंगलुरु पहुंच रहे हैं और एसआईटी अधिकारियों की एक टीम केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्हें हिरासत में लेने के लिए इंतजार कर रही है.

खबर है कि वह जर्मनी के म्यूनिख से वह बेंगलुरु के लिए रवाना हो चुके हैं और आज आधी रात 12.30 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचेंगे. प्रज्वल ने लुफ्थांसा एयरलाइंस के जरिए फ्लाइट टिकट बुक किया है.

सूचना है कि प्रज्वल रेवन्ना कल आएंगे. गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि एसआईटी ने सभी तरह की तैयारी कर ली है और उन्हें हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया जाएगा.

शहर में मीडिया से बात करते हुए परमेश्वर ने कहा कि किसी दूसरे देश में जाकर आसानी से गिरफ्तार नहीं किया जा सकता. किसी दूसरे देश में गिरफ़्तारी करना उतना आसान नहीं है जितना नेलमंगला जाकर गिरफ़्तारी पाना. यहां तक ​​कि केंद्र के पास दूसरे देशों में गिरफ्तारी का कोई अधिकार नहीं है. इंटरपोल इसी कारण से मौजूद है. गृह मंत्री ने कहा, अगर प्रज्वल रेवन्ना आते हैं तो सभी कानूनी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

गृह मंत्री ने बताया, 'प्रज्वल की गिरफ्तारी का वारंट पहले ही जारी हो चुका है. इस पृष्ठभूमि में उन्हें हवाई अड्डे पर उतरते ही गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उनका पासपोर्ट रद्द करने के लिए केंद्र को पत्र लिखा गया है और केंद्र कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई करेगा, केंद्र ने पहले ही इसकी जानकारी दे दी है.'

'कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है' :उधर, विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को सफाई देते हुए कहा कि कर्नाटक के सांसद प्रज्वल रेवन्ना को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नई दिल्ली में एक साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय रणधीर जयसवाल ने कहा, 'विदेश मंत्रालय ने प्रज्वल रेवन्ना के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने के लिए पासपोर्ट अधिनियम 1967 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. पासपोर्ट धारक को 23 मई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उसे हमारे नोटिस का जवाब देने के लिए 10 कार्य दिवस का समय दिया गया है. हम जवाब का इंतजार कर रहे हैं और नियमों के मुताबिक आगे की कार्रवाई करेंगे.'

ये भी पढ़ें


ABOUT THE AUTHOR

...view details