बेंगलुरु:लोकसभा चुनाव के बीच कर्नाटक में प्रज्वल रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक रेवन्ना के कई सारे आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए हैं. इस मामले को राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, एसआईटी प्रज्वल रेवन्ना को विदेश से वापस लाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी पर मीडिया से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, किसी को भी अचानक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, प्रासंगिक साक्ष्य और शिकायत में क्या, ये सभी महत्वपूर्ण विषय हैं.
एसआईटी ने नोटिस जारी किया, हाजिर होने को कहा
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने आगे कहा अश्लील वीडियो का मामला किस धारा के तहत आता है और क्या उक्त धारा गिरफ्तारी की इजाजत देता है. उन्होंने सवाल किया कि, क्या यह जमानती मामला है? इन सभी कारकों पर विचार करने की जरूरत है. एसआईटी ने सीआरपीसी धारा 41A के तहत नोटिस दिया है. उन्होंने कहा कि, 'मामले में आरोपियों को 24 घंटे के अंदर सुनवाई के दौरान मौजूद रहना होगा. अगर आरोपी सुनवाई में शामिल नहीं होते हैं तो एसआईटी आगे की कार्रवाई करेगी.'
क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री
अश्लील वीडियो लीक मामले पर बोलते हुए गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि एसआईटी टीम मामले को देख रही है और फिलहाल वे इस पर कुछ नहीं कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि, केंद्रीय गृह मंत्री कह रहे हैं कि इस मामले में राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. शाह के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है और कानून के दायरे में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इसमें कोई सुरक्षित नहीं है.
क्या बीजेपी और जेडीएस के बीच दूरी बन गई?
उन्होंने कहा कि, पेन ड्राइव केस को लेकर उन्होंने मीडिया में पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच आरोप-प्रत्यारोप को देखा है. कई लोग इस विषय पर बयान दे चुके हैं. वे सबका जवाब नहीं दे सकते हैं. जांच रिपोर्ट की सच्चाई के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने तक किसी को भी बयान नहीं देना चाहिए. प्रज्वल रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो मामले में बीजेपी और जेडीएस द्वारा दूरी बनाए रखने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, 'यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है... यह उन पर निर्भर करता है कि वह क्या स्टैंड ले रहे हैं.' बता दें कि,अश्लील वीडियो मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने नोटिस जारी किया. नोटिस में आरोपियों को एसआईटी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. वहीं राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि एसआईटी प्रज्जवल रेवन्ना को विदेश से लाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें:हसन पेन ड्राइव केस: पूर्व पीएम के पोते ने छोड़ा देश, क्या बोले एचडी रेवन्ना और कुमारस्वामी?