राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

श्रीगंगानगर में सिख जत्थेबंदियों के विरोध के चलते इमरजेंसी मूवी के शो किए गए रद्द - EMERGENCY MOVIE

श्रीगंगानगर में सिख जत्थेबंदियों के विरोध के चलते इमरजेंसी मूवी के शो रद्द किए गए.

इमरजेंसी मूवी के शो रद्द
इमरजेंसी मूवी के शो रद्द (ETV Bharat Sri Ganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2025, 10:00 AM IST

श्रीगंगानगर : एक्ट्रेस और सासंद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का विरोध कई जगहों पर हो रहा है. इसी क्रम में श्रीगंगानगर में शनिवार रात को सिखों के जबरदस्त विरोध के चलते विवादास्पद मूवी इमरजेंसी के शो रद्द कर दिए गए. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की धर्म प्रचार कमेटी के अध्यक्ष तेजेंद्रपाल सिंह टिम्मा ने कहा है कि धर्म और संप्रदाय में नफरत पैदा करने वाली हर फिल्म का इसी प्रकार जबरदस्त विरोध किया जाएगा. वहीं, श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि सिख समाज के लोगों ने इस फिल्म का विरोध किया था. उनके प्रतिनिधिमंडल से समझाइश का प्रयास किया गया है.

दोनों सिनेमा में शो किए गए रद्द :भाजपा सांसद कंगना रनौत की मूवी इमरजेंसी श्रीगंगानगर में रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के पीवीआर और श्रीनाथ एनक्लेव में गोल्ड सिनेमा हॉल में दिखाई जा रही थी. ऐसे में विभिन्न सिख जत्थेबंदियों के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता शनिवार रात पीवीआर और गोल्ड सिनेमा हॉल में मूवी का विरोध जताने पहुंचे. इसे देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. इसके बाद दोनों सिनेमा हॉल में फिल्म के शो रद्द कर दिए गए. टिम्मा ने दावा किया है कि सिखों के विरोध के चलते दोनों सिनेमा हॉल में इस फिल्म के शो रद्द कर दिए गए.

जत्थेबंदियों के विरोध के चलते इमरजेंसी मूवी के शो रद्द (ETV Bharat Sri Ganganagar)

पढ़ें.विरोध के बीच रिलीज हुई कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', थिएटर के बाहर पुलिस तैनात, दर्शकों का रिव्यू, उठी बैन की मांग

टिम्मा ने आरोप लगाया कि कहा कि इस फिल्म में सिख कौम के खिलाफ बहुत ही गलत दृश्य दिखाए गए हैं, जिससे सिखों की छवि खराब हुई है. ऐसी किसी भी फिल्म का जबरदस्त विरोध किया जाएगा, जो किसी भी धर्म या संप्रदाय में नफरत पैदा करती है. भारत देश एक गुलदस्ते के मानिंद है. इसके किसी भी फूल को तहस-नहस करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जाएगी. देश की आजादी में कुर्बानी देने वालों में ज्यादातर सिख कौम के लोग थे. इसके बावजूद चंद वोटों और नोटों के लालच में सिख कौम के खिलाफ कोई नफरत का प्रचार करेगा तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कल रात दोनों सिनेमा हॉल के संचालकों ने शो रद्द कर दिए. उन्होंने दावा किया है कि आगे भी इस फिल्म के शो नहीं चलाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details