श्रीगंगानगर : एक्ट्रेस और सासंद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का विरोध कई जगहों पर हो रहा है. इसी क्रम में श्रीगंगानगर में शनिवार रात को सिखों के जबरदस्त विरोध के चलते विवादास्पद मूवी इमरजेंसी के शो रद्द कर दिए गए. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की धर्म प्रचार कमेटी के अध्यक्ष तेजेंद्रपाल सिंह टिम्मा ने कहा है कि धर्म और संप्रदाय में नफरत पैदा करने वाली हर फिल्म का इसी प्रकार जबरदस्त विरोध किया जाएगा. वहीं, श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि सिख समाज के लोगों ने इस फिल्म का विरोध किया था. उनके प्रतिनिधिमंडल से समझाइश का प्रयास किया गया है.
दोनों सिनेमा में शो किए गए रद्द :भाजपा सांसद कंगना रनौत की मूवी इमरजेंसी श्रीगंगानगर में रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के पीवीआर और श्रीनाथ एनक्लेव में गोल्ड सिनेमा हॉल में दिखाई जा रही थी. ऐसे में विभिन्न सिख जत्थेबंदियों के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता शनिवार रात पीवीआर और गोल्ड सिनेमा हॉल में मूवी का विरोध जताने पहुंचे. इसे देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. इसके बाद दोनों सिनेमा हॉल में फिल्म के शो रद्द कर दिए गए. टिम्मा ने दावा किया है कि सिखों के विरोध के चलते दोनों सिनेमा हॉल में इस फिल्म के शो रद्द कर दिए गए.