हरिद्वार: उत्तराखंड की अल्मोड़ा जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडे को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा से बाहर कर दिया गया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि ने खुद इसकी जानकारी दी है. हाल ही में अल्मोड़ा जेल में कार्यक्रम कर अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडे को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के संतों ने दीक्षा दी थी. इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था, जिसके बाद श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े ने जांच टीम गठित की थी.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि ने बताया कि अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडे को पूरी तरह के जूना अखाड़े से बाहर कर दिया गया है. उनका अब जूना अखाड़े से कोई लेना देना नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन संतों पर भी कोई कार्रवाई की गई, जिन्होंने अल्मोड़ा जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी पांडे को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की तरफ से दीक्षा दी थी. इस बारे में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि ने कहा कि उस कार्यक्रम में दशनामी कम थे और फर्जी ज्यादा थे. इस बारे में उनका बहुत ज्यादा बोलना सही नहीं है. आजकल जोड़ने का समय है, तोड़ने का नहीं.
पवित्र छड़ी का उत्तराखंड दौरा: बता दें कि श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की पवित्र छड़ी आज 15 अक्टूबर मंगलवार को हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मां माया देवी मंदिर से उत्तराखंड के दौरे पर रवाना हो गई. जूना अखाड़ा बीते कई सालों से पवित्र छड़ी यात्रा निकाल रहा है. इस पवित्र छड़ी यात्रा का उद्देश्य उत्तराखंड के पौराणिक तीर्थ स्थलों का विकास करते हुए तीर्थाटन को बढ़ावा देना है, जिससे उत्तराखंड में हो रहे पलायन को रोका जा सकता है.