उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

अमेठी में शोभा यात्रा के बाद बड़ा हादसा: डीजे में करंट उतरा, नौ लोग बुरी तरह झुलसे - अमेठी पुलिस अधीक्षक इलामारन

उत्तर प्रदेश के अमेठी में सोमवार को शोभायात्रा के बाद बड़ा हादसा हो गया. यहां डीजे में करेंट उतरने के कारण 9 लोग बुरी तरह से झुलस गए. बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है. एक बच्चे को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. अन्य 8 बच्चों का इलाज अमेठी जिला अस्पताल में चल रहा है.

Etv Bharat20569573
Etv Bharat 20569573

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 7:14 PM IST

अमेठी में डीजे में करंट उतरने से 9 लोग झुलसे

अमेठी:अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अमेठी में शोभा यात्रा निकाली गयी. इसके बाद एक बड़ा हादसा हो गया. यहां अमेठी में शोभा यात्रा के बाद वापस लौट रहे वाहन में लगे डीजे में करंट उतर आया. इसमें 9 लोग बुरी तरह झुलस गये. अमेठी के पुरवा गांव में शोभा यात्रा निकल रही थी. यहां गाड़ी पर डीजा लगा हुआ था. इस पर बच्चे और दूसरे लोग सवार थे. गाड़ी पर रामलला के झंडे लहरा रहे थे. इसी दौरान एक झंडा 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार में लड़ गया. इससे डीजे में करंट उतर आया. इसमें 9 लोग झुलस गये.

बताया जा रहा है कि शोभा यात्रा के बाद डीजे लौट रहा था. इसी दौरान हाई टेंशन विद्युत लाइन से इसमें लगा झंडा संपर्क में आ गया. इसके चलते डीजे में करंट प्रवाहित होने लगा. करंट की चपेट में आने से बच्चे सहित नौ लोग झुलस गए. परिजन झुलसे हुए सभी लोगों को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने एक की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. अन्य झुलसे हुए लोगों का इलाज अमेठी जिला चिकित्सालय में चल रहा है.

जिले के संग्राम पुर थाना क्षेत्र के दुरई के पुरवा के पास शोभा यात्रा से वापस आ रहा डीजे हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया. इसमें सवार बच्चे सहित नौ लोग झुलस गए. परिजन झुलसे हुए लोगों को निजी साधन से लेकर जिला चिकित्सालय गौरीगंज पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने झुलसे हुए लोगों का इलाज शुरू किया. चिकित्सकों ने एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए फर्स्ट एड के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

हादसे में झुलसे लोगों में प्रदीप सिंह पुत्र फतेबहादुर निवासी करनाई पुर, आशीष पुत्र रमेश निवासी शिवपुरी, सिद्धार्थ सिंह पुत्र शिवकुमार निवासी शिवपुर, सुधाकर सिंह पुत्र गुलाब सिंह, रोहन पुत्र राजकरन, दर्शन पुत्र रामेश्वर, नंदन पुत्र राम सजीवन निवासी रानीपुर, सूरज पुत्र राजेश निवासी शिवपुर, निखिल पुत्र सुरेश, पूरे पारस शुभम पुत्र राजकरन निवासी करनाईपुर शामिल हैं. वहीं नंदन की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

शेष लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है. अमेठी में डीजे में करंट (Current in DJ in Amethi) की सूचना मिलते ही अमेठी जिलाधिकारी राकेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक इलामारन ने झुलसे हुए मरीजों से अस्पताल में मिलाकर हाल चाल लिया. जिला अधिकारी ने सभी चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निजी सचिव विजय गुप्ता और जिला पंचायत सदस्य विजय गुप्ता भी अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना. जिला चिकित्सालय के सीएमएस बद्री प्रसाद अग्रवाल ने बताया की झुलसे हुए लोगों का इलाज किया जा रहा है. एक हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था.

ये भी पढे़ं-रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: पीएम मोदी ने सोने की सलाई से लगाया काजल, प्रभु का दर्पण में देखा चेहरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details