अमेठी:अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अमेठी में शोभा यात्रा निकाली गयी. इसके बाद एक बड़ा हादसा हो गया. यहां अमेठी में शोभा यात्रा के बाद वापस लौट रहे वाहन में लगे डीजे में करंट उतर आया. इसमें 9 लोग बुरी तरह झुलस गये. अमेठी के पुरवा गांव में शोभा यात्रा निकल रही थी. यहां गाड़ी पर डीजा लगा हुआ था. इस पर बच्चे और दूसरे लोग सवार थे. गाड़ी पर रामलला के झंडे लहरा रहे थे. इसी दौरान एक झंडा 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार में लड़ गया. इससे डीजे में करंट उतर आया. इसमें 9 लोग झुलस गये.
बताया जा रहा है कि शोभा यात्रा के बाद डीजे लौट रहा था. इसी दौरान हाई टेंशन विद्युत लाइन से इसमें लगा झंडा संपर्क में आ गया. इसके चलते डीजे में करंट प्रवाहित होने लगा. करंट की चपेट में आने से बच्चे सहित नौ लोग झुलस गए. परिजन झुलसे हुए सभी लोगों को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने एक की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. अन्य झुलसे हुए लोगों का इलाज अमेठी जिला चिकित्सालय में चल रहा है.
जिले के संग्राम पुर थाना क्षेत्र के दुरई के पुरवा के पास शोभा यात्रा से वापस आ रहा डीजे हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया. इसमें सवार बच्चे सहित नौ लोग झुलस गए. परिजन झुलसे हुए लोगों को निजी साधन से लेकर जिला चिकित्सालय गौरीगंज पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने झुलसे हुए लोगों का इलाज शुरू किया. चिकित्सकों ने एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए फर्स्ट एड के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.