नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की सेवाओं को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भोपाल से दिल्ली आते समय उन्हें जो सीट आवंटित की गई थी, वह सीट खराब थी और अंदर की ओर धंसी हुई थी.
केंद्रीय मंत्री की शिकायत पर उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने खुद शिवराज सिंह चौहान से बात की. नायडू ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पूरे मामले पर एयर इंडिया से बात की है और उन्हें निर्देश दिया है कि वह पूरे मामले को प्राथमिकता से जांच करे. नायडू ने कहा कि इस मामले पर डीजीसीए भी एक्शन लेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यात्रा के दौरान वह बहुत ही असहज महसूस कर रहे थे. शिवराज सिंह ने कहा कि वह एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या A1436 से दिल्ली आ रहे थे. उन्हें 8-सी सीट आवंटित की गई थी. लेकिन जब वह अपनी सीट पर पहुंचे, तो हैरान रह गए. सीट नीचे की ओर धंसी हुई थी और उन्हें इस दौरान काफी तकलीफ भी हुई.
उन्होंने कहा कि उन्होंने विमानकर्मियों से इसके बारे में बात भी की. इस पर विमान में मौजूद कर्मियों ने कहा कि प्रबंधन को इस सीट की जानकारी पहले ही दे दी गई थी, कि इसकी बुकिंग न की जाए. फिर भी बुकिंग कर दी गई.
शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे बगल के दूसरे यात्रियों ने अपनी सीट ऑफर की, लेकिन मैंने उनका धन्यवाद कर इसे ठुकरा दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि मेरी वजह से किसी दूसरे यात्रियों को कोई तकलीफ पहुंचे, इसलिए मैंने उसी सीट से यात्रा करने का फैसला किया.