दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एयर इंडिया ने शिवराज सिंह चौहान को आवंटित की टूटी सीट, उड्डयन मंत्री ने लिया एक्शन - SHIVRAJ SINGH CHOUHAN ON AIR INDIA

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को यात्रा के दौरान टूटी सीट आवंटित की गई. मंत्री ने एयर इंडिया पर उठाए सवाल.

Shivraj Singh Chouhan
शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2025, 1:16 PM IST

Updated : Feb 22, 2025, 5:16 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की सेवाओं को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भोपाल से दिल्ली आते समय उन्हें जो सीट आवंटित की गई थी, वह सीट खराब थी और अंदर की ओर धंसी हुई थी.

केंद्रीय मंत्री की शिकायत पर उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने खुद शिवराज सिंह चौहान से बात की. नायडू ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पूरे मामले पर एयर इंडिया से बात की है और उन्हें निर्देश दिया है कि वह पूरे मामले को प्राथमिकता से जांच करे. नायडू ने कहा कि इस मामले पर डीजीसीए भी एक्शन लेगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यात्रा के दौरान वह बहुत ही असहज महसूस कर रहे थे. शिवराज सिंह ने कहा कि वह एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या A1436 से दिल्ली आ रहे थे. उन्हें 8-सी सीट आवंटित की गई थी. लेकिन जब वह अपनी सीट पर पहुंचे, तो हैरान रह गए. सीट नीचे की ओर धंसी हुई थी और उन्हें इस दौरान काफी तकलीफ भी हुई.

उन्होंने कहा कि उन्होंने विमानकर्मियों से इसके बारे में बात भी की. इस पर विमान में मौजूद कर्मियों ने कहा कि प्रबंधन को इस सीट की जानकारी पहले ही दे दी गई थी, कि इसकी बुकिंग न की जाए. फिर भी बुकिंग कर दी गई.

शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे बगल के दूसरे यात्रियों ने अपनी सीट ऑफर की, लेकिन मैंने उनका धन्यवाद कर इसे ठुकरा दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि मेरी वजह से किसी दूसरे यात्रियों को कोई तकलीफ पहुंचे, इसलिए मैंने उसी सीट से यात्रा करने का फैसला किया.

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर एयर इंडिया को भी टैग किया है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने अपने पोस्ट में कहा कि मुझे भोपाल से दिल्ली जाना था और वहां पर पूसा में किसान मेले का उद्घाटन करना था. इसके बाद उनका प्रोग्राम चंडीगढ़ में किसान संगठन के नेताओं से बातचीत करनी थी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैंने एयर इंडिया के बारे में अलग धारणा बना रखी थी. उन्होंने कहा कि मैं समझता था कि जब से यह टाटा के हाथों में इसका प्रबंधन गया है, तब से इनकी सेवाएं बेहतर हुई होंगी. लेकिन मेरा भ्रम टूट गया.

शिवराज सिंह ने लिखा कि जब आपलोग यात्रियों से पूरे पैसे लेते हैं, तो आपको सेवाएं भी उसी तरह की देनी चाहिए. खराब और कष्टदायक सीट पर बिठाना कहीं से भी उचित नहीं है. बल्कि यह यात्रियों के साथ धोखा है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि एयर इंडिया इस पर ध्यान देगा और आगे से अपनी सेवाओं में सुधार करेगा. एयर इंडिया ने केंद्रीय मंत्री से माफी मांगी है और कहा है कि हम इस मामले को देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के पद के लायक नहीं, ईटीवी भारत के सवाल पर बोले शिवराज सिंह चौहान

Last Updated : Feb 22, 2025, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details