गोरखपुर: इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (ITM) गीडा गोरखपुर के छात्रों ने धातु से बनी शेषनाग और भगवान शिव की एक ऐसी खास मूर्ति तैयार की है, जो वज्रपात यानी आकाशीय बिजली से लोंगो की सुरक्षा करेगी. आकाशीय बिजली गिरने से प्रति वर्ष हजारों लोगों की जानें चली जाती हैं. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक सोच के आधार पर आईटीएम गीडा के छात्रों ने भगवान शिव और शेषनाग की धातु से बनी मूर्ति तैयार की है.
यह आकाशीय बिजली के तड़कने पर कई हजार वोल्ट करंट उत्पन्न कर, आकाशीय बिजली को अपनी और आकर्षित कर सकती है. इस तकनीक की मदद से आकाशीय बिजली को मूर्ति के स्थान पर केंद्रित किया जा सकता है. ऐसा करने से आस-पास के लोगों की जान बच सकती है. छात्रों के इस शोध को वैज्ञानिक आधार पर सराहा जा रहा है. उनका यह शोध, कॉलेज के इनोवेशन सेल की देखरेख में पूरा हुआ है.
इस शोध के संबंध में छात्र श्वेत यादव ने बताया कि वैज्ञानिकों की मानें तो आकशीय बिजली हरे वृक्ष, खुले स्थान और बिजली के तार और पोल पर ज्यादा केंद्रित होती है. इसके माध्यम से आकशीय बिजली जमीन में समा जाती है. यही बिजली जब किसी इंसान के ऊपर गिरती है, तो जान भी चली जाती है. इसलिए बारिश के वक्त लोगों को खुले आसमान के नीचे नहीं रहना चाहिए. यह अविष्कार में आईटीएम गीडा के चार छात्र साईं अंश, अंशिका, श्वेत यादव, प्रणव ठाकुर ने मिलकर किया. उन्होंने आकाशीय बिजली की समस्या के समाधान के लिए एक ऐसा उपकरण तैयार बनाया है, जो आकाशीय बिजली के गिरने से पहले ही लोगों को सतर्क भी कर सकता हैं.
छात्रों ने बताया है कि मूर्ति में उन्होंने एक माइक सेंसर लगाया है, जो आवाज से एक्टिव हो जाता है. इसके बाद यह कई हजार वोल्ट का करंट उत्पन्न करने लगता है. ये करंट धातु से बने भगवान शिव और शेषनाग की मूर्ति के आस-पास उत्पन्न होता हैं. छात्र श्वेत यादव ने बताया धातु से बनी मूर्ति आकाशीय बिजली को अपनी ओर आकर्षित करती है. इससे आस-पास के लोगों के बजाय बिजली धातु से बनी मूर्ति और उनके उपकरण की तरफ केंद्रित हो कर गिरेगी.