दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत स्थिर, एम्स प्रशासन ने दिया हेल्थ अपडेट - SHARDA SINHA HEALTH UPDATE

-लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत स्थिर -डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें निगरानी में रखा गया है -शनिवार सुबह दिल्ली AIIMS में हुईं थी भर्ती

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 27, 2024, 5:16 PM IST

Updated : Oct 28, 2024, 11:46 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एम्स में भर्ती पद्मभूषण से सम्मानित लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत को लेकर नया अपडेट आया है. एम्स दिल्ली के एनाटॉमी विभाग में मीडिया प्रभारी प्रोफेसर और प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने कहा कि प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत स्थिर है और लगातार निगरानी में है.

डॉ रीमा दादा ने कहा, "शारदा सिन्हा जी हेमोडायनामिक रूप से स्थिर हैं (हेमोडायनामिक स्थिरता का मतलब है कि किसी व्यक्ति का रक्तचाप और हृदय गति स्थिर है) लेकिन निरंतर निगरानी में हैं. वह 2018 से मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित हैं।"

लोक गायक को 21 अक्टूबर को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था. पद्म भूषण से सम्मानित, शारदा सिन्हा बिहार की मैथिली भाषा की लोक गायिका हैं. वह भोजपुरी और मगही भाषा में भी गाती हैं.

इससे पहले गायिका शारदा की हालत नाजुक हो गई है थी, उन्हें आईसीयू से निकालकर वेंटिलेटर पर रखा गया था. शनिवार सुबह उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. एम्स में पहले उन्हें आईसीयू में रखा गया. हालांकि अभी डॉक्टर्स उनकी सेहत में स्थिरता बता रहे हैं.

दरअसल, हाल ही में शारदा सिन्हा के पति का ब्रेन हैमरेज से निधन हुआ था. उसके बाद से उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी. उन्होंने खाने-पीने में कई समस्याएं हो रही थी लेकिन उनकी यह दिक्कतें बढ़ती चली गई और तबीयत ज्यादा बिगड़ गई.

लोक गायिका शारदा सिन्हा के बारे में जानिए...

1 अक्टूबर 1952 को शारदा सिन्हा का जन्म बिहार के सुपौल जिले में हुआ. उनकी शादी बेगूसराय जिले में हुई. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मैथिली लोक गायिका के रूप में की. उसके बाद उन्होंने हिंदी भोजपुरी और बज्जिका भाषा में भी लोकगीत गाए हैं. सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन में भी उनके गाए गए गाने खासे लोकप्रिय हुए और उसके बाद वह एक चर्चित हस्ती बन गई.

बिहार में और बिहार से बाहर दुर्गा पूजा और अन्य विवाह समारोह या बड़े कार्यक्रम में शारदा सिन्हा के गाए हुए गीत काफी लोकप्रिय हैं. उन्हें वर्ष 1991 में भारत सरकार ने पद्मश्री और 2018 में पद्मभूषण से सम्मानित किया. इसके अलावा उन्हें बिहार कोकिला और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. छठ पूजा पर गाए गए उनके गाने बिहार और उत्तर भारत के लोगों में काफी लोकप्रिय हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स के ICU में भर्ती
  2. Sharda Sinha : 'मैं जिंदा हूं मरी नहीं हूं...' अपनी मौत की गलत खबर पर फूटा शारदा सिन्हा का गुस्सा
Last Updated : Oct 28, 2024, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details