मुंबई: बदलापुर रेप कांड के विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चीफ शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने आज शनिवार को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए वहां मौजूद लोगों को शपथ भी दिलाई. शरद पवार ने कहा कि हमलोग यहां पर एक शर्मनाक घटना के विरोध में एकत्र हुए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब रेप की घटनाएं सामने ना आएं. हर दिन ऐसी घिनौनी हरकतें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी अब यही हो रहा है.
जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र वही राज्य है, जहां छत्रपति शिवाजी महाराज ने महिलाओं के सम्मान की रक्षा की थी. उन्होंने इन हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया और सख्त तेवर अपनाते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी.
शरद पवार ने कहा कि राज्य सरकार को ऐसी घटनाओं को लेकर सख्त कदम उठाना चाहिए. उन्होंने शिंदे सरकार को घेरते हुए कहा कि यह कहना कि विपक्ष राजनीति कर रहा है. घटना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना या आवाज मुखर करना, इससे पता चलता है कि वह कितनी असंवेदनशील है.