बक्सर: ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सोमवार को महर्षि विश्वामित्र की तपोस्थली बक्सर पहुंचे, रात्रि विश्राम के बाद आज उन्होंने अहले सुबह अपनी गौ ध्वज स्थापना भारता यात्रा की शुरूआत की. उन्होंने मांग की गायों को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए. साथ ही देश में गऊ हत्या पर पूरी तरह से सख्त कानून बनाकर पाबंदी लगाया जाय. उन्होंने तिरुपति में मिलावटी लड्डू बांटे जाने को साजिश बताया.
'तिरुपति लड्डू विवाद हिन्दुओं के खिलाफ साजिश': शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि तिरुपति बालाजी में जो हुआ वो हिन्दुओं के साजिश है. सनातन धर्म को खत्म किया जा रहा है. ऐसे षड़यंत्रकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए. उन्होंने बिना केंद्र सरकार का नाम लिए जमकर निशाना भी साधा. शंकराचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार गौ रक्षा के नाम पर राजनीति तो करती है, लेकिन कानून नहीं बना रही है.
"तिरुपति बालाजी में जो हुआ वो सनातन धर्म को, हिन्दुओं को खत्म करने की साजिश है. जिन्होंने ये कृत्य किया है उनको गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देना चाहिए."- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, शंकराचार्य, ज्योतिर्मठ
क्या है मामला : दरअसल आंध्र प्रदेश के तत्तकालीन जगन सरकार में तिरुपति बालाजी मंदिर में बनने वाले लड्डूओं के प्रसाद में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल की बात सामने आई थी. वहीं एनडीडीबी काल्फ लैब की रिपोर्ट में वाईएसआरसीपी शासन के दौरान इस्तेमाल किए गए घी में पशु चर्बी की पुष्टि हुई है. इस आधार पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने दावा किया कि 'लड्डू घटिया क्वालिटी और मानक के विपरीत थे. मुख्यमंत्री की ओर से दावा किया गया कि 'तिरुमाला के लड्डू भी घटिया सामग्री से बनाए गए थे. उस दौरान घी की जगह जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया.'