देहरादूनःउत्तराखंड में गुलदार, हाथी, भालू, जंगली सूअर के लोगों पर हमले की घटनाएं आमतौर पर होती रहती हैं. वन विभाग के मुताबिक इन हमलों में कई लोग अपनी जान गंवा भी देते हैं. जबकि कई लोग घायल भी हो जाते हैं. इसके अलावा सर्प दंश से मौत के मामले भी सामने आते रहते हैं. लेकिन अब ततैया के हमले से मौत की खबरों ने सबको चौंका दिया है.
30 सितंबर को टिहरी जिले के ग्राम तुनेटा निवासी पिता-पुत्र पर ततैया के झुंड ने हमला कर दिया. हमले के दौरान दोनों पिता-पुत्र गाय चराने जंगल गए थे. हमले में दोनों की मौत हो गई. ततैया के हमले से मौत की खबर ने न केवल गांव बल्कि पूरे उत्तराखंड को डरा दिया है.
बेटे को बचाने के लिए पिता ने की हर संभव कोशिश: जानकारी के मुतबिक, जंगल में ततैया का हमला उस समय हुआ जब 47 वर्षीय सुंदरलाल और 8 वर्षीय अभिषेक गाय चरा रहे थे. ततैया ने हमला सबसे पहले अभिषेक पर किया. बेटे पर हमला होता देख पिता बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए. लेकिन फिर भी ततैया के झुंड ने बेटे अभिषेक पर 60 डंक और पिता सुंदरलाल पर 100 डंक मारे. इस हमले में दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए. घटना की जानकारी गांव वालों को लगी तो तत्काल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दोनों की मौत हो गई.
7 दिन में दूसरी घटना:उत्तराखंड में ततैया के हमले की एक घटना 24 सितंबर को बागेश्वर जिले के तोली गांव में घटी थी. गांव के रमेश सिंह अखरोट तोड़ने जंगल गए थे. रमेश सिंह पेड़ से अखरोट तोड़ने के लिए जैसे ही आगे बढ़े, तभी ततैया के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. हमला इतना भयानक था कि रमेश इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें सामुदायिक अस्पताल केंद्र लाया गया. लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
स्कूल पर ततैया का हमला:साल 2022 में उत्तरकाशी के अस्सी गंगा घाटी के इंटर कॉलेज में ततैया के झुंड ने हमला किया था. उत्तरकाशी जिले मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर इस स्कूल में 20 छात्रों पर ततैया ने हमला किया था. जिस समय हमला हुआ, उस वक्त बच्चे स्कूल से अपने घर के लिए रवाना हो रहे थे. इस हमले में सभी बच्चे बुरी तरह घायल हो गए थे. गनीमत रही कि इस घटना में कोई अनहोनी नहीं हुई. लेकिन इस घटना के बाद सरकार ने ततैया के हमले से घायल हुए लोगों और मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया था.
पिथौरागढ़ में आज भी है खतरा:साल 2022 में ही पिथौरागढ़ के समीप एक ततैया के झुंड ने नेपाली मूल के नागरिकों के ऊपर भी हमला बोला था. इस हमले के बाद नेपाली मूल का नागरिक घर में ही घरेलू उपचार ले रहा था. लेकिन कुछ ही दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई थी. पिथौरागढ़ जिले में अब तक ततैया के हमले से अलग-अलग गांवों में चार मौतें हो चुकी हैं. बागेश्वर के कपकोट में भी बीते साल पोसारी गांव में ततैया के हमले में दो सगे भाई बुरी तरह घायल हो गए थे. हमले के दौरान दोनों बच्चे आंगन में खेल रहे थे. दोनों बच्चों को गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन एक बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. घटना के बाद परिवार और पूरे गांव में कोहराम मच गया था.