जालंधर: पंजाब की सड़कों पर अक्सर जानलेवा हादसे देखने को मिलते रहते हैं. ठंड और कोहरे की वजह से इन दिनों यह हादसे और भी ज्यादा बढ़ गए हैं. वहीं, बीती देर रात जालंधर के दसूहा में हुए एक सड़क हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. दरअसल, जालंधर-पठानकोट मुख्य मार्ग पर देर रात एक कार और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद कार में आग लग गई और कार में सवार 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के दौरान कार में 5 लोग सवार थे. इस दर्दनाक सड़क हादसे में जहां 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दसूहा थाने के SHO हरप्रीत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे. हादसा जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर हुआ. हादसे में क्षतिग्रस्त कार जालंधर नंबर की थी. कार की डिटेल के आधार पर मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पूरी घटना की जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल दसूहा भेज दिया गया है.