बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार के अररिया में मोहर्रम के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आने से 16 लोग झुलसे - Muharram Tajia Procession In Araria

Electric Shock In Araria : अररिया में मौहर्रम पर ताजिया निकालने के दौरान हादसा हो गया है. लगभग 16 लोग करंट लगने की वजह से झुलस गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

अररिया में मोहर्रम के दौरान हादसा
अररिया में मोहर्रम के दौरान हादसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 17, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 5:57 PM IST

अररिया :बिहार के अररिया में बड़ा हादसा हो गया है. मोहर्रम के मौके पर ताजिया ले जाने के दौरान करंट की चपेट में आने से लगभग 16 लोग झुलस गए हैं. इसमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है. ये मामला पलासी प्रखंड के पिपरा बाजार का है.

अररिया में मोहर्रम के दौरान हादसा :जानकारी के अनुसार, थोड़ी सी चूक की वजह से 33000 kv तार की चपेट में ताजिया आ गया. जिसकी वजह से लोग करंट में आकर झुलस गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायलों को पलासी अस्पताल ले जाया गया. जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

अस्पताल में चल रहा इलाज (Etv Bharat)

गंभीर रूप से घायलों को रेफर किया गया : डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को प्राथमिक उपाचर के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि अररिया के पिपरा बिजवाड़ में मुहर्रम जुलूस के दौरान यह हादसा हुआ. सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.

'इलाजरत सभी मरीजों की हालत सामान्य' :मामले में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. केके कश्यप ने बताया कि, समुचित उपचार के बाद सभी घायलों की सेहत अब सामान्य बनी हुई है. पलासी पीएचसी में भी इलाजरत सभी मरीजों की हालत सामान्य होने के बाद लोग अपने घर लौट चुके हैं.

पलासी स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर जुटे लोग (Etv Bharat)

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल :जब यह हादसा हुआ उसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों को समझ में ही नहीं आ रहा था कि क्या करें? इधर घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन का कहना है कि घायलों के उचित स्वास्थ्य की देखभाल की जा रही है.

अस्पताल में घायल के परिजनों की भीड़. (Etv Bharat)

''हादसे में लगभग 16 लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज कराया जा रहा है. डॉक्टरों के अनुसार सभी खतरे से बाहर हैं. ताजिया रूट के अनुसार नहीं ले जाया जा रहा था. इस घटना की जांच कराई जाएगी.''- अनिकेत कुमार, सदर एसडीओ

ये भी पढ़ें :-

अररियाः हाईटेंशन तार की चपेट में आया बस का कंडक्टर, मौके पर ही मौत

अररिया में करंट लगने से एक बच्चे की मौत, 3 गंभीर रूप से झुलसे

Araria News : अररिया में करंट लगने से जल मीनार कर्मी और मजदूर की मौत

Last Updated : Jul 17, 2024, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details