तिरुवनंतपुरम: तमाम विवादों के बीच 15वीं केरल विधानसभा का बारहवां सत्र आज से शुरू हुआ. पूरम कलकल और मुख्यमंत्री की पीआर एजेंसी विवाद जैसे मुद्दों पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के आरोप-प्रत्यारोप के साथ आगे आने से विधानसभा में हंगामा होने के आसार हैं.
आज सत्र के पहले दिन वायनाड आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. सोमवार से विधानसभा की नियमित कार्यवाही शुरू होगी. इस बार विधानसभा की बैठक कुल 9 दिन चलेगी. इस सत्र के दौरान सदन 6 विधेयकों पर विचार करेगा.
विधानसभा सत्र से पहले सरकार की ओर से बताया गया कि सदन ने केरल पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, केरल मवेशी प्रजनन विधेयक 2023, केरल पीएससी संशोधन विधेयक, केरल सामान्य बिक्री कर संशोधन विधेयक, प्रवासी केरलवासी कल्याण निधि विधेयक और वेतन और भत्ते का भुगतान संशोधन विधेयक लाने का विचार है.
लेफ्ट से अलग हुए विधायक पीवी अनवर की नई सीट का पता आज सदन की बैठक होने पर चलेगा. सीपीएम विधानसभा पार्टी सचिव और एलडीएफ संयोजक टीपी रामकृष्णन ने अध्यक्ष को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि अनवर, जो पार्टी से अलग हो गए थे, को एलडीएफ रैंक से हटा दिया जाए. आम आकलन यह है कि सत्ता पक्ष के लिए विपक्ष के हमलों का मुकाबला करना आसान बनाने का कोई रास्ता नहीं है.