उत्तरकाशी: सीमांत जिले में पथराव और लाठीचार्ज की घटना के बाद तीसरे दिन शनिवार को पूर्ण रूप से बाजार खुल गए हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से लागू धारा 163 अभी भी जारी है. जिसके तहत चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात हैं. वहीं बाजार खुलने से आम लोगों ने राहत की सांस ली.
प्रेस वार्ता करने जा रहे 3 लोग गिरफ्तार: इस बीच काली कमली धर्मशाला में बैठक और प्रेस वार्ता बुलाने वाले एक समुदाय के धार्मिक संगठन के तीन पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन्हें धारा 163 के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार होने वालों में जितेंद्र सिंह, सोनू नेगी और सूरज डबराल शामिल हैं. उक्त तीनों पर पुलिस ने बवाल करने के मामले में भी पहले से मुकदमा दर्ज किया हुआ है.
उत्तरकाशी में धार्मिक संगठन के पदाधिकारी गिरफ्तार (Video- ETV Bharat) दो दिन बाद खुला उत्तरकाशी बाजार: गौरतलब है कि बीते गुरुवार को उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में आयोजित आक्रोश रैली के दौरान बवाल हो गया था. बेकाबू हुए रैली में आए लोगों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. इसके बाद जनपद मुख्यालय सहित रवांई घाटी के बड़कोट, पुरोला, मोरी, ब्रह्मखाल आदि क्षेत्रों में व्यापारियों ने बाजार बंद रखे. बाजार आज शनिवार को पूर्ण रूप से खुल गए.
24 अक्टूबर को रैली के दौरान हुआ था बवाल: बता दें कि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के पास मौजूद मस्जिद की वैधता को लेकर संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल मुखर हुआ था. दल के कार्यकर्ताओं ने 24 अक्टूबर को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में महारैली निकाली थी. स्थानीय व्यापारियों ने भी महारैली को अपनी दुकानें और बाजार बंद करके समर्थन दिया था. जिसके बाद गुरुवार को संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था.
रैली के दौरान पुलिस पर हुआ था पथराव: प्रदर्शन में शामिल लोग मुख्य बाजार से होते हुए भटवाड़ी रोड तक पहुंचे. यहां पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक हो हुई. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पत्थर लगने से कई पुलिसकर्मियों सहित 27 लोग घायल हो गए थे.
दीपावली को लेकर खुले बाजार: प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष बडोनी ने गंगा यमुना घाटी के व्यापारियों की एकजुटता के लिए सभी का धन्यवाद किया. दीवाली के त्योहार को देखते हुए आज से दीवाली तक सभी इकाइयों में साप्ताहिक बंदी पर भी अपने प्रतिष्ठान खुला रखने को कहा है. हालांकि शुक्रवार को ही कुछ जगह पर बाजार खुल गए थे. आज शनिवार को बाजार पूर्ण रूप से खुल गए हैं, जिससे आम लोगों ने राहत की सांस ली है.
200 से ज्यादा लोगों पर दर्ज हो चुका मुकदमा: मस्जिद विवाद को लेकर संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल की रैली में 24 अक्टूबर को बवाल होने के बाद 8 नामजद और 200 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था. नामजद आरोपियों के नाम जितेंद्र चौहान, सोनू नेगी, सूरज डबराल, कुलवीर राणा, सुशील शर्मा, गौतम रावत, आलोक रावत और सचेंद्र परमार हैं. इन सभी के खिलाफ सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और अभद्रता करना, चोट पहुंचाना, पुलिस बैरियर और रस्सी को क्षतिग्रस्त करने के आरोप थे. इसके साथ ही धार्मिक भावना भड़काने सहित अन्य नुकसान पहुंचाने व शांति व्यवस्था भंग के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था. इनमें से तीन आरोपी शनिवार को गिरफ्तार कर लिए गए.
ये भी पढ़ें:
- उत्तरकाशी मस्जिद विवाद, 208 लोगों पर मुकदमा दर्ज, सुरक्षा बलों ने शहर में निकाल फ्लैग मार्च
- उत्तरकाशी मस्जिद बवाल के बाद शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, लोगों ने घरों पर ही पढ़ी जुमे की नमाज
- उत्तरकाशी की घटना को बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र ने बताया पुलिस की नाकामी, सिस्टम पर खड़े किए सवाल?
- उत्तरकाशी मस्जिद विवाद को लेकर हिंदू संगठनों और व्यापारियों का आज यमुना घाटी बंद, धारा 163 लागू
- उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव, कई घायल, फोर्स ने किया लाठीचार्ज
- उत्तरकाशी मस्जिद बवाल: व्यापारियों ने दी चेतावनी, प्रशासन को 2 नवंबर तक का समय, जानिये फिर क्या होगा