दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में आसमानी आफत, बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत, कई घायल - Lightning Strike In Odisha

Lightning Strike In Odisha: ओडिशा में कई जिलों में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. सीएम मोहन चरण माझी ने मौतों पर दुख जताया है और पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की.

9 Killed In Lightning Strike In Odisha, CM Announces Rs 4 Lakh Ex-Gratia For Each
ओडिशा में आसमानी आफत का कहर (Etv Bharat Archive)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 17, 2024, 11:03 PM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा में अलग-अलग घटनाओं में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. रिपोर्ट के अनुसार, मयूरभंज जिले में 2, बालासोर में 2 और भद्रक जिले में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि क्योंझर, ढेंकनाल और गंजम जिले में तीन लोगों की मौत हुई है.

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लोगों की मौतों पर गहरा दुख जताया है और पीड़ितों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री माझी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि राज्य सरकार उनके उपचार में आने वाले खर्च का वहन करेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, बरगढ़ जिले के बरपाली क्षेत्र में एक खेत में बिजली गिरने से 12 लोग घायल हो गए. घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई गई है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों के दौरान बोलनगीर, कालाहांडी, रायगढ़ा, गजपति, गंजम, कंधमाल, नुआपाड़ा, मयूरभंज और क्योंझर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने रविवार को यलो अलर्ट जारी किया था और मयूरभंज, क्योंझर, सुंदरगढ़, देवगढ़, संबलपुर और झारसुगुड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश (7 से 11 सेमी) की आशंका जताई थी.

यह भी पढ़ें-राजस्थान के चर्चित जर्मन महिला दुष्कर्म मामले में दोषी बिट्टी मोहंती की मौत, एम्स भुवनेश्वर में चल रहा था इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details