नांदयाल: आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले में एक गंभीर सड़क हादसा हो गया. एक कार और खड़ी लॉरी की टक्कर में पांच लोगों की जान चली गई. यह घटना अल्लागड्डा मंडल के नल्लागाटला में हुई. सभी मृतकों की पहचान सिकंदराबाद के पश्चिमी वेंकटपुरम के रहने वाले के रूप में की गई है. तिरुमाला मंदिर से दर्शन कर लौटते वक्त यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि इस हादसे में नवविवाहित जोड़े सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. यह दुर्घटना अल्लागड्डा मंडल में नल्लागाटला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 5.15 बजे हुआ. दरअसल, कार चला रहे व्यक्ति की नजर सड़क किनारे खड़े ट्रक पर नहीं पड़ी और यह हादसा हो गया.