धर्मपुरी:तमिलनाडु के धर्मपुरी में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में जहां 4 लोगों की मौत होने की खबर मिली है. वहीं, आठ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा एक फ्लाईओवर पर हुआ. जिसके बाद कई वाहन आपस में टकरा गए और आग लग गई. यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. पुलिस ने बताया कि यह हादसा धर्मपुरी के थोप्पुर घाट पर हुआ है. पुलिस ने जानकारी दी कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखने पर पता चला कि एक तेज रफ्तार ट्रक आ रहा है और आगे चल रहे डंपर और दूसरे वाहनों में टक्कर मार देता है. जिससे डंपर अनियंत्रित होकर दूसरे वाहनों से टकराता है और फ्लाइओवर से नीचे गिर जाता है.
आनन-फानन में बुझाई गई आग
वाहनों में लगी आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकलगाड़ियां भी पहुंचीं. घटना के समय सबसे पहले ट्रक में आग लगी, जिसमें बहुत सारा सामान लदा था. दमकलकर्मियों ने आनन-फानन में वाहनों में लगी आग को मशक्कत कर बुझाया.
डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने की मांग
हादसे की जानकारी डीएमके सांसद सेंथिल कुमार को भी हुई. उन्होंने दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि बहुत समय से धर्मपुरी के थोप्पुर घाट पर एलिवेटेड राजमार्ग बनाने की मांग की जा रही है.
DMK सांसद ने की एलिवेटेड राजमार्ग की मांग
दुर्घटना पर धर्मपुरी से DMK सांसद सेंथिल कुमार का बयान भी आया है. हादसे पर दुख जताते हुए सेंथिल कुमार ने कहा कि वह कब से धर्मपुरी के थोप्पुर घाट खंड पर स्वीकृत एलिवेटेड राजमार्ग को जल्द बनाने की मांग कर रहे हैं.