दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: फर्जी दस्तावेजों और पासपोर्ट के साथ चार बांग्लादेशी गिरफ्तार - चार बांग्लादेशी गिरफ्तार

Four Bangladeshis arrested: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से रह रहे चार बंग्लादेशी को खम्मम पुलिस ने अवैध दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

तेलंगाना: फर्जी दस्तावेजों और पासपोर्ट के साथ चार बांग्लादेशी गिरफ्तार
तेलंगाना: फर्जी दस्तावेजों और पासपोर्ट के साथ चार बांग्लादेशी गिरफ्तार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2024, 12:19 PM IST

तेलंगाना :तेलंगाना के खम्मम जिले से पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों के पास से कई फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड समेत कई सर्टिफिकेट हासिल किए हैं. इनमें से दो का पासपोर्ट भी पुलिस को मिला. फिलहाल, पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

खम्मम पुलिस आयुक्त सुनील दत्त ने रविवार को एक बयान में इन विवरणों का खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोहम्मद नूरनबी , मोहम्मद सागर , शेख जमीर और मोहम्मद अमीनूर मंडल के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, पहले दो की बहन कई साल पहले बांग्लादेश से अवैध रूप से मुंबई आई और खम्मम निवासी बोदा रामुलु के साथ रहने लगी. बाद में जब एक बहन बांग्लादेश गई तो अपने दो भाइयों नूरनबी और मोहम्मद सागर को अपने साथ ले आई.

यहां अपनी बहन शिल्पा और बोदा राम्स को माता-पिता बताकर सागर ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर यहां का आधार कार्ड बनवा लिया . फिर वे सभी खम्मम श्रीनिवासनगर चले गए हैं और सेंटरिंग का काम करके जीवन यापन करने लगे. बाद में उनका चचेरा भाई शेख जमीर भी यहां आ गया और अवैध रूप से देश में रहने लगा. चौथा आरोपी अमीनूर मंडल भी 11 साल पहले बेंगलुरु आया था और बाद में एक दोस्त के माध्यम से खम्मम श्रीनिवासनगर पहुंचा और सेंटरिंग का काम कर रहा था. यहां इन चारों ने शादी की है. सभी के पास फर्जी निवास दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड और वोटर कार्ड मिले है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details