जम्मू : सुरक्षा बलों ने रविवार को जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के एक जंगल में आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और सात आईईडी बरामद किए तथा एक वायरलेस सेट जब्त किया. अधिकारियों ने बताया कि यह ठिकाना सुरनकोट इलाके में दारा सांगला में एक गुफा के अंदर था. पुलिस और सेना के संयुक्त खोज दल ने इसका भंडाफोड़ किया.
उन्होंने बताया कि ठिकाने से कंबल और कुछ अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि एक मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है. अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि इलाके में दो दशक पहले सक्रिय आतंकवादी इस ठिकाने का इस्तेमाल करते थे.
पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इलाके से सभी आईईडी को सुरक्षित हटा दिया है. आईईडी एक मंदिर के नजदीक पाए गए थे. इन विस्फोटक उपकरणों की समय पर बरामदगी से एक बड़ी त्रासदी टल गई, क्योंकि मंदिर में स्थानीय लोगों की भीड़ होती है.
बता दें कि इससे पहले राजौरी जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने जंग लगे ग्रेनेड, गोलियां और विस्फोटक बरामद किए थे. इस बारे में पुलिस ने बताया था कि राजौरी के दरहाल चौकियान इलाके में जंग लगे ग्रेनेड, गोलियां और विस्फोटक पाए गए. पुलिस के मुताबिक सूचना मिलने पर पुलिस स्टेशन दरहाल और सीआरपीएफ की एक पार्टी मौके पर पहुंची और जंग लगे ग्रेनेड, गोलियां और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया.
ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के बीच, उच्च न्यायालय ने गुलमर्ग में सैन्य निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया