बीजापुर: गंगालूर थाना इलाके के चोखनपाल के जंगलों से सर्चिंग के दौरान पुलिस ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नक्सली जंगल में संदिग्ध हालत में छिपे थे. पुलिस ने जब उनको गिरफ्तार किया तब उनके पास से विस्फोटकों का जखीरा बरामद हुआ. पकड़े गए नक्सलियों की पहचान बीजापुर पुलिस कर रही है. पकड़े गए नक्सली जंगल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पकड़े गए नक्सलियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.
बीजापुर में हथियार और गोला बारुद के साथ पकड़े गए 7 हार्डकोर नक्सली - 7 Naxalites caught in Bijapur - 7 NAXALITES CAUGHT IN BIJAPUR
बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने चोखनपाल के जंगलों से सात हार्डकोर माओवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नक्सलियों के पास से विस्फोटक भी मिले हैं. नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Apr 25, 2024, 8:33 PM IST
गंगालूर से सात हार्डकोर नक्सली विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार: पुलिस के जवान रुटीन सर्चिंग अभियान पर गंगालूर थाना इलाके के चोखनपाल के जंगल में निकले थे. सर्चिंग के दौरान जंगल के बीच में जवानों को कुछ संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की खबर लगी. जवानों ने बड़ी ही सतर्कता के साथ इलाके की घेरबंदी करनी शुरु कर दी. घेराबंदी करने के बाद जवानें ने नक्सलियों को दबोच लिया. पकड़े गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पकड़े गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं. इसके साथ ही नक्सलियों के पास से जिलेटिन स्टिक, इलेक्ट्रिक वायर, बैट्री मिली है. पुलिस को शक है कि पकड़े गए नक्सली जंगल में जवानों को निशाना बनाने के लिए बम प्लांट कर रहे थे.
नक्सल विरोधी अभियान से बस्तर में बैकफुट पर नक्सली:पूरे बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के चलते नक्सली लगातार जवानों के शिकार हो रहे हैं. बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर कर मुख्य धारा में भी शामिल हो रहे हैं. सरकार की लोन वर्राटू और पूना नार्कोम योजना के तहत बड़ी संख्या में अबतक नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. बीते दिनों कांकेर के छोटेबेठिया में मुठभेड़ के दौरान जवानों ने 29 नक्सलियों को ढेर किया था. मारे गए नक्सलियों में 25 - 25 लाख के दो इनामी नक्सली भी शामिल थे.