श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अधिवक्ता बाबर कादरी की हत्या के सिलसिले में वरिष्ठ अधिवक्ता और अलगाववादी नेता मियां कय्यूम को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ईटीवी भारत से कय्यूम की गिरफ्तारी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार को मियां कय्यूम की गिरफ्तारी की. उन्होंने कहा कि सितंबर 2020 में हुए हाई-प्रोफाइल हत्याकांड की जांच में यह बड़ी सफलता है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. कश्मीर में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में कई कार्यकालों तक अपनी सेवाएं दे चुके कय्यूम को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से पहले सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत तिहाड़ जेल में रखा गया था. वह 4 अगस्त, 2019 से अगस्त 2020 तक हिरासत में थे.
मुखर वकील और सामाजिक कार्यकर्ता बाबर कादरी की हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया था. कादरी की 24 सितंबर, 2020 को श्रीनगर में उनके आवास पर हत्या कर दी गई थी. इस घटना की काफी निंदा हुई थी. उन्होंने अपनी हत्या से तीन दिन पहले अपनी जान को खतरा होने की बात कही थी. वह कय्यूम की आलोचना के लिए जाने जाते थे. 24 अगस्त, 2022 को, श्रीनगर पुलिस ने कादरी की हत्या की जांच के सिलसिले में कय्यूम सहित तीन वकीलों के आवासों पर छापेमारी की थी.
2021 में पांच संदिग्धों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर हुआ था
विशेष पुलिस टीम ने अगस्त 2021 में कादरी की हत्या के सिलसिले में पांच संदिग्धों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किए थे. बाद में सुरक्षा बलों ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के मुख्य कमांडर अब्बास शेख और उसके डिप्टी साकिब मंजूर को मार गिराया था. पुलिस ने दावा किया था कि अब्बास शेख वकील कादरी की हत्या में शामिल था.
यह भी पढ़ें-आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने कश्मीरी भाषा में ली शपथ, संसद में दिखी भाषायी विविधता की झलक