हल्द्वानी (उत्तराखंड):उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में इस बार फिर से लड़कियों ने बाजी मार है. हल्द्वानी के हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज की छात्रा कंचन जोशी ने इंटरमीडिएट में टॉप किया है. कंचन जोशी के टॉप करने के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर है. वहीं आसपास के लोग परिवार को बधाई देकर उसकी उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं. कंचन जोशी ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तराखंड टॉप किया है.जिसके बाद कंचन के स्कूल में खुशी का माहौल है. वहीं उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं में ऋषिकेश के आवास विकास के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र ने हरीश चंद्र बिजल्वाण ने 12वीं में 96% के साथ पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को फोन कर शुभकामनाएं दी.
कंचन के पिता सिक्योरिटी गार्ड की करती हैं नौकरी:कंचन जोशी के पिता सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. वहीं टॉपर कंचन जोशी ने कहा कि वो इसका श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं. पढ़ाई में उसके माता-पिता और शिक्षकों ने पूरा सहयोग दिया. वो भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती हैं. वहीं स्कूल के प्राचार्य केएस बिष्ट ने बताया कि कंचन की पढ़ने की लगन ने आज उसे ये स्थान दिलाया है. पूरे स्कूल के साथ ही उत्तराखंड को उस पर बहुत गर्व है. कंचन जोशी के पिता धर्मेंद्र जोशी ने बताया कि उनकी बेटी हमेशा से पढ़ने में तेज रही है और बेटी को अच्छी शिक्षा दिलाने का प्रयास किया है, जिसका नतीजा है कि उनकी बेटी ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. कंचन जोशी के इस उपलब्धि के बाद आसपास के परिजनों को बधाई दे रहे हैं.