बस्तर में लाल आतंक से मुठभेड़ में जवानों को सफलता, बीजापुर में दो और सुकमा में एक नक्सली ढेर - Action On Naxalites In Bastar - ACTION ON NAXALITES IN BASTAR
नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने ऐलान ए जंग छेड़ दिया है. बस्तर के दो जिलों सुकमा और बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनाकउंटर हुआ. सुकमा में फोर्स ने एक नक्सली को मार गिराया. बीजापुर में दो नक्सलियों को ढेर करने में फोर्स को सफलता मिली है.
बस्तर/सुकमा/बीजापुर: माओवादियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में फोर्स का अभियान काफी तेज गति से जारी है. शनिवार को बस्तर के बीजापुर और सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ा एनकाउंटर हुआ. दोनों जिले में फोर्स ऑपरेशन के लिए निकली थी. सुकमा के कोंटा के जंगलों में फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ. सुकमा में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराने में सफलता हासिल की है.
एक नक्सली का शव बरामद: सुकमा के कोंटा इलाके के बेलपोचा और जिनटोंग में यह नक्सल एनकाउंटर हुआ. नक्सलियों ने 26 मई को बस्तर में बंद का आह्वान किया है. जिसे देखते हुए सुरक्षा बलों की टीम पूरे बस्तर में एक्टिव है. बस्तर संभाग के जंगलों में सिक्योरिटी फोर्स की तरफ से लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी के तहत फोर्स बेलपोचा, जिनेटोंग और उनस्कावेया में ऑपरेशन पर थी. इस दौरान बेलपोचा पहुंचने पर सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई. दोनों के बीच जब फायरिंग थमी तो जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस सर्च ऑपरेशन में एक नक्सली की लाश मिली. इसके साथ ही मौके से हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया.
"एक नक्सली की डेड बॉडी मिली है. मृत नक्सली की अभी पहचान नहीं हो पाई है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है." : किरण चव्हाण, एसपी, सुकमा
बीजापुर में दो नक्सली ढेर: सुकमा के बाद सुरक्षाबलों को बीजापुर में बड़ी सफलता मिली है. जप्पेमरका और कामकानार के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ. इसमें दो माओवादियों को मार गिराने में जवानों ने सफलता हासिल की. इस बात की पुष्टि बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने की है.
"हमें सूचना मिली थी कि नक्सलियों के वेस्ट बस्तर डिवीजन के माओवादी बीजापुर के कामकानार के जंगल में एक्टिव हैं. हमें यह फभी जानकारी मिली की नक्सली जोगास सोनू और पंडरू भी इस इलाके में मौजूद हैं. इस सूचना पर शुक्रवार को नक्सलियों के खिलाफ हमने ऑपरेशन शुरू किया. शनिवार को जैसे ही टीम जप्पेमरका और कामकानार के जंगलों में पहुंची फोर्स को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने बी मुस्तैदी से नक्सलियों को जवाब दिया. फोर्स की फायरिंग में दो नक्सली ढेर हुए. टीम की वापसी अभी नहीं हुई है. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. इस एनकाउंटर में कई नक्सलियों को गोली लगी है ": जितेंद्र यादव, एसपी बीजापुर
सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से लाल आतंक कांपा: सुरक्षा बलों के लगातार ऑपरेशन से लाल आतंक कांप उठा है. इस साल जनवरी से अब तक कुल 114 नक्सली छत्तीसगढ़ में मारे गए हैं. 16 अप्रैल को कांकेर में सुरक्षा बलों ने एक साथ 29 नक्सलियों का काम तमाम किया था. 30 अप्रैल को नारायणपुर में 10 नक्सलियों को फोर्स ने ढेर किया था. जबकि 10 मई को बीजापुर में 12 नक्सलियों को ढेर करने में फओर्स ने सफलता हासिल की थी.