राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

सिरोही में MBBS सेकंड ईयर के छात्र ने की आत्महत्या

सिरोही में MBBS के सेकंड ईयर के छात्र ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

MBBS के छात्र ने की आत्महत्या
MBBS के छात्र ने की आत्महत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2024, 12:09 PM IST

सिरोही : जिले के पालडी एम थाना क्षेत्र के बीआर अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज में सोमवार देर रात को एमबीबीएस के छात्र ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर पालडी एम थाना पुलिस सहित सीओ पुष्पेंद्र सिंह वर्मा मौके पर पहुंचे और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

सीओ पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 2.30 बजे मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र राहुल गरासिया निवासी नाना ने आत्महत्या कर ली. मेडिकल कॉलेज से जानकारी मिली के छात्र राहुल गरासिया रात्रि में करीब 2.30 बजे तक पढ़ाई कर रहा था, जिसके बाद ये कदम उठाया. घटना के बाद अन्य छात्रों में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढे़ं.कोटा में NEET की तैयारी करने वाले छात्र ने फिर लगाया मौत को गले, पीजी में नहीं लगी थी एंटी हैंगिंग डिवाइस

सेकंड ईयर के चल रहे थे फाइनल एग्जाम :जानकारी में सामने आया कि मृतक राहुल गरासिया वर्ष 2022 बैच का एमबीबीएस का छात्र था. वो अभी एमबीबीएस के सेकेंड ईयर में था और उसके फाइनल एग्जाम चल रहे थे. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलने पर मेडिकल कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में मौके पर और फिर जिला अस्पताल पहुंचे. वहीं, सूचना पाकर मृतक के परिजन भी गांव से बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे है. परिजनों और प्रशासन के बीच बातचीत जारी है.

इसे भी पढ़ें: CRPF के SI ने जोधपुर में की आत्महत्या, 13 दिन पहले हुआ था प्रमोशन, MP का रहने वाला था जवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details