जोधपुर : मल्टीनेशन एयर एक्सरसाइज 'तरंग शक्ति 2024' के दूसरे चरण का शुक्रवार को जोधपुर एयरबेस पर आगाज हुआ. ये एयर एक्सरसाइज 14 सितंबर तक चलेगा. शुक्रवार को इसके औपचारिक उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वायु सेना के उप प्रमुख एपी सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए वायु सेना के उप प्रमुख एपी सिंह ने कहा कि यह मल्टीनेशन एक्सरसाइज काफी महत्वपूर्ण है. इसमें भाग लेने वाले सभी देशों के एयरफोर्स के अधिकारी व जवान एक-दूसरे को समझेंगे. साथ ही हम सब एक-दूसरे के साथ विचार साझा करेंगे, ताकि भविष्य की चुनौतियों से निपटने में हमें कामयाबी हासिल हो.
एक्सरसाइज कमांडर एसके तालियान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह कोई कंपटीशन नहीं है, बल्कि ये एक अभ्यास है. इसलिए जरूरी है कि इसमें हम किसी भी तरह की चूक न करें, क्योंकि एयर सेफ्टी हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस एक्सरसाइज के दौरान 600 उड़ने भरी जाएंगी. ऐसे में किसी भी तरह की गलती की गुंजाइश नहीं है.