राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

मल्टीनेशन एयर एक्सरसाइज तरंग शक्ति 2024 के दूसरे चरण का आगाज - Tarang Shakti 2024 In Jodhpur

Tarang Shakti 2024 In Jodhpur, जोधपुर में शुक्रवार से मल्टीनेशन एयर एक्सरसाइज तरंग शक्ति 2024 के दूसरे चरण का आगाज हुआ. इसमें भारत सहित आठ देशों की एयरफोर्स हिस्सा ले रही है, जबकि चार देश ऑब्जर्व हैं.

Tarang Shakti 2024 In Jodhpur
तरंग शक्ति 2024 (ETV BHARAT JODHPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 8:47 PM IST

तरंग शक्ति 2024 के दूसरे चरण का आगाज (ETV BHARAT JODHPUR)

जोधपुर : मल्टीनेशन एयर एक्सरसाइज 'तरंग शक्ति 2024' के दूसरे चरण का शुक्रवार को जोधपुर एयरबेस पर आगाज हुआ. ये एयर एक्सरसाइज 14 सितंबर तक चलेगा. शुक्रवार को इसके औपचारिक उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वायु सेना के उप प्रमुख एपी सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए वायु सेना के उप प्रमुख एपी सिंह ने कहा कि यह मल्टीनेशन एक्सरसाइज काफी महत्वपूर्ण है. इसमें भाग लेने वाले सभी देशों के एयरफोर्स के अधिकारी व जवान एक-दूसरे को समझेंगे. साथ ही हम सब एक-दूसरे के साथ विचार साझा करेंगे, ताकि भविष्य की चुनौतियों से निपटने में हमें कामयाबी हासिल हो.

एक्सरसाइज कमांडर एसके तालियान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह कोई कंपटीशन नहीं है, बल्कि ये एक अभ्यास है. इसलिए जरूरी है कि इसमें हम किसी भी तरह की चूक न करें, क्योंकि एयर सेफ्टी हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस एक्सरसाइज के दौरान 600 उड़ने भरी जाएंगी. ऐसे में किसी भी तरह की गलती की गुंजाइश नहीं है.

इसे भी पढ़ें -तरंग शक्ति 2024ः जोधपुर के आसमान में गरजेंगे इन सात देशों के फाइटर जेट, कश्मीर तक दिखाएंगे दम - Tarang shakti 2024

उन्होंने कहा कि आगामी 14 सितंबर तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में भारत के अलावा 7 देशों की वायु सेना भाग ले रही है. जबकि 20 देशों की वायुसेना के अधिकारी इसे देखने आए हैं. इस युद्धाभ्यास में भारत के अलावा अमेरिका, ग्रीस, यूएई, सिंगापुर, श्रीलंका, जापान और आस्ट्रेलिया की एयरफोर्स भाग ले रही है. एक्सरसाइज का पहला चरण शुलूर एयरबेस पर हुआ था. अब दूसरा चरण जोधपुर एयरबेस पर हो रहा है.

डिफेंस एक्सपो में होगा प्रदर्शन :12 से 14 सितंबर तक यहां पर डिफेंस एक्सपो लगाया जाएगा. इसमें भारत अपने यहां निर्मित हथियारों और विमान उपकरण को प्रदर्शित करेगा. इस मल्टीनेशन एक्सरसाइज का एक उद्देश्य यह भी है कि भारत में बनने वाले हेलीकॉप्टर समेत अन्य हथियार मित्र राष्ट्रों को बेचे जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details