छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, बस्तर लोकसभा सीट से कवासी लखमा को टिकट - list of Congress in Chhattisgarh - LIST OF CONGRESS IN CHHATTISGARH

कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पूरे देश भर में कुल 46 उम्मीदवारों की कांग्रेस ने घोषणा की है. छत्तीसगढ़ से सिर्फ एक उम्मीदवार का ऐलान किया गया है. कवासी लखमा को बस्तर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.

LAKHMA GOT TICKET FROM BASTAR
बस्तर लोकसभा सीट से कवासी लखमा को टिकट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 23, 2024, 11:20 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 11:35 PM IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची का इंतजार खत्म हो गया है. देर शाम कांग्रेस की तरफ से जारी लिस्ट में छत्तीसगढ़ से एक उम्मीदवार की घोषणा हुई है. पूरे देश से कुल 46 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इस सूची में असम, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मणिपुर, मिजोरम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, वेस्ट बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, अंडमान निकोबार और जम्मू कश्मीर के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.

छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से कवासी लखमा को टिकट: छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट से कवासी लखमा को टिकट दिया गया है. कवासी लखमा अभी सुकमा के कोंटा से विधायक हैं. वह साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी विजयी हुई थे. यहां से जीतने के बाद कवासी लखमा ने भूपेश बघेल कैबिनेट में आबकारी मंत्री का पद संभाला था. कवासी लखमा बघेल कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री में से एक रहे हैं. बस्तर लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर कवासी लखमा ने आलाकमान का आभार जताया है.

कौन हैं कवासी लखमा: कवासी लखमाबड़े जनाधार वाले आदिवासी नेता माने जाते हैं. पिछली सरकार में वो आबकारी मंत्री रहे. सदन से लेकर सड़क तक अपने अलग स्टाइल के बयानों के लिए लखमा जाने जाते हैं. कोंटा विधानसभा सीट उनकी परंपरागत सीट मानी जाती है. साल 2003 में उन्होंने विधानसभा चुनाव में 51.54% फीसदी वोट हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की थी. नक्सल प्रभावित इलाके से आने वाले कवासी लखमा बीजेपी को लेकर काफी मुखर रहते हैं.

कांग्रेस की पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ से 6 नेताओं को मिला टिकट

  1. जांजगीर चांपा से शिवकुमार डहरिया
  2. राजनांदगांव से भूपेश बघेल
  3. कोरबा से ज्योत्सना महंत
  4. दुर्ग से राजेन्द्र साहू
  5. रायपुर से विकास उपाध्याय
  6. महासमुंद से ताम्रध्वज साहू

नए छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह को कवासी लखमा ने यूं दी बधाई, सदन में गूंजे ठहाके

कांकेर के दुर्गकोंदल से विष्णु देव साय ने किया लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज, भोजराज नाग के लिए मांगा वोट

सचिन पायलट का दावा केंद्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार, पीएम मोदी पर देश में अराजकता फैलाने का आरोप

Last Updated : Mar 23, 2024, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details