नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची का इंतजार खत्म हो गया है. देर शाम कांग्रेस की तरफ से जारी लिस्ट में छत्तीसगढ़ से एक उम्मीदवार की घोषणा हुई है. पूरे देश से कुल 46 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. इस सूची में असम, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मणिपुर, मिजोरम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, वेस्ट बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, अंडमान निकोबार और जम्मू कश्मीर के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.
छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से कवासी लखमा को टिकट: छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट से कवासी लखमा को टिकट दिया गया है. कवासी लखमा अभी सुकमा के कोंटा से विधायक हैं. वह साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी विजयी हुई थे. यहां से जीतने के बाद कवासी लखमा ने भूपेश बघेल कैबिनेट में आबकारी मंत्री का पद संभाला था. कवासी लखमा बघेल कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री में से एक रहे हैं. बस्तर लोकसभा सीट से टिकट मिलने पर कवासी लखमा ने आलाकमान का आभार जताया है.