दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमले में वायुसेना का एक जवान शहीद, 4 घायल, कई लोग हिरासत में लिए गए - TERRORIST ATTACK IN POONCH - TERRORIST ATTACK IN POONCH

POONCH TERRORIST ATTACK : भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद एक जवान ने शनिवार रात उधमपुर के कमांड अस्पताल में दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर पुंछ जिले के मेंढर तहसील के गुरसाई वन क्षेत्र में वायुसेना के दो वाहनों पर गोलीबारी की. इस हमले में घायल चार अन्य का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

POONCH TERRORIST ATTACK
आतंकी हमले के बाद क्षतिग्रस्त हुआ सेना का वाहन. (ANI)

By ANI

Published : May 5, 2024, 7:00 AM IST

Updated : May 5, 2024, 9:42 PM IST

पुंछ : अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों ने एक दिन पहले भारतीय वायु सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद रविवार सुबह तलाशी अभियान चलाया. बता दें की आतंकी हमले में एक कर्मी की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

भारतीय सेना के अतिरिक्त बल शनिवार देर रात पुंछ में जर्रा वाली गली (JWG) पहुंचे. यह घटना सनाई गांव में हुई, जिसके परिणामस्वरूप घायल कर्मियों को तुरंत उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया, जहां दुर्भाग्य से, उनमें से एक की चोटों के कारण मृत्यु हो गई.

हमले के बाद, स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स इकाई ने अपराधियों का पता लगाने के लिए सेना और पुलिस के सहयोग से आसपास के क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. भारतीय वायुसेना ने एक ट्वीट के माध्यम से घटना की पुष्टि की, जिसमें कहा गया कि लक्षित काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है, अब सारा जोर जांच पर दिया जा रहा है.

अधिकारियों ने कहा कि पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया. वाहनों को शाहसितार के पास सामान्य क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवान घायल - Terrorists Attack

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में आई भारी कमी, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी शांति कायम - Lok Sabha Elections 2024

Last Updated : May 5, 2024, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details