हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

साप्ताहिक राशिफल: जानें किन राशि के लोगों को नौकरी में मिलेगी पदोन्नति, वृषभ राशि वाले लंबी यात्रा से बचें - Weekly Rashifal June 2024 - WEEKLY RASHIFAL JUNE 2024

Weekly Rashifal June 2024: इस साप्ताहिक राशिफल में जानिए किन राशियों को मिलेगी नौकरी में पदोन्नति और बिजनेस में तरक्की. कैसा रहेगा ये साप्ताह? क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे? जानिए इस साप्ताह के राशिफल में.

Weekly Rashifal June 2024
Weekly Rashifal June 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 9, 2024, 12:17 PM IST

मेष राशि: इस सप्ताह इस राशि के जातकों को किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जो भी इस राशि के जातक अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा करने की सोच रहे हैं. उनके अच्छा काम करने के बावजूद भी उनकी सराहना नहीं की जाएगी, लेकिन आपके इस अच्छे काम की वजह से भविष्य में आपको फायदा होगा. जहां भी आप रहते हैं या काम करते हैं. वहां पर अपने ही आपको किसी समस्या में डाल सकते हैं, लेकिन आप आपा ना खोएं और संयम बना कर रखें. वैवाहिक जीवन काफी अच्छा बना रहेगा. इस राशि के लोगों के लिए इस सप्ताह चार नंबर काफी लाभ देने वाला रहेगा.

मेष राशि (Etv Bharat)

वृषभ राशि: इस राशि के जातक आने वाले सप्ताह में खेलों में काफी नाम कमाने वाले हैं. स्वास्थ्य के हिसाब से ये सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है. जो लोग काम की तलाश में हैं. इस सप्ताह उनकी तलाश खत्म हो सकती है और उनका नया काम मिल सकता है. परिवार में बच्चों की तरफ से खुशी मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. आपको लंबी यात्रा करने से इस सप्ताह बचना चाहिए. इस राशि के लोगों के लिए पांच नंबर इस सप्ताह लकी रहने वाला है.

वृषभ राशि (Etv Bharat)

मिथुन राशि: इस राशि के जातक काफी खुशमिजाज रहने वाले हैं. आप अपने परिवार या दोस्तों या फिर अकेले यात्रा पर निकल सकते हैं. ये यात्रा आपके काम से संबंधित भी हो सकती है. इस राशि के जो जातक पिछले काफी समय से कुछ नया काम करने की सोच रहे थे. वो करने के लिए सही समय है. इस राशि के जातक नौकरी में अच्छा काम करेंगे. जो जातक व्यापार करते हैं. उनको भी लाभ होता हुआ दिखाई दे रहा है.

मिथुन राशि (Etv Bharat)

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों का इस सप्ताह स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा. किसी से अगर आपका झगड़ा चल रहा है. तो इस सप्ताह समझौता होने के आसार हैं. इस राशि के जातक कार्यक्षेत्र में नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं. इस राशि के लोगों के लिए दो नंबर भाग्यशाली रहने वाला है.

कर्क राशि (Etv Bharat)

सिंह राशि: इस राशि के जातकों का सप्ताह काफी अच्छा बीतने वाला है. ज्यादातर समय ये सप्ताह आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बिताने वाले हैं. आपको पिछले कई सालों पुराने दोस्त से मुलाकात इस सप्ताह हो सकती है. आपके पिछले काफी समय से जो काम रुके हुए हैं. वो इस सप्ताह पूरे हो सकते हैं. परिवार की मदद के साथ कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. जो जातक राजनीति में हैं. उनको भी अच्छी खबर मिल सकती है.

सिंह राशि (Etv Bharat)

कन्या राशि: इस राशि के जातक अपने काम को लेकर परेशान रह सकते हैं. आर्थिक तौर पर ये हफ्ता काफी अच्छा नहीं रहेगा, क्योंकि आपका अतिरिक्त खर्च होता हुआ दिखाई दे रहा है. दंपति के लिए ये सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. परिवार में खुशहाली बनी रहेगी. इस राशि के जातकों का इस सप्ताह दोस्तों के साथ यात्रा करने का प्रोग्राम बन सकता है. डॉक्टर लाइन के लिए ये सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

कन्या राशि (Etv Bharat)

तुला राशि: तुला राशि के जातकों को आने वाले सप्ताह में कई प्रकार की चुनौतियों से निपटना पड़ेगा. इस सप्ताह आपका किसी के साथ झगड़ा हो सकता है. इसलिए अपने आप पर काबू रखें. आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. आप कहीं घूमने के लिए जा सकते हैं, लेकिन अपने आर्थिक बजट का ध्यान रखें. नौकरी करने वाले लोगों ये सप्ताह काफी अच्छा जाएगा. काम करते समय ध्यानपूर्वक अपने काम को पूरा करें.

तुला राशि (Etv Bharat)

वृश्चिक राशि: इस राशि के जो जातक पिछले काफी समय से विदेश में जाने की तैयारी कर रहे हैं. उनको अच्छी खबर मिल सकती है. इस राशि के जातक दूसरे लोगों के निजी मामले को लेकर खुद परेशान रह सकते हैं. वहीं दूसरे लोगों के मामले में आपकी किसी के साथ लड़ाई झगड़ा होने के भी असर दिखाई दे रहे हैं. इस राशि के लोगों का इस सप्ताह सात नंबर लकी रहने वाला है. व्यापार करने वाले लोगों के काम में इस सप्ताह उतार-चढ़ाव बना रहेगा. इस सप्ताह आपको किसी अपने की आर्थिक तौर पर सहायता करनी पड़ सकती है.

वृश्चिक राशि (Etv Bharat)

धनु राशि: इस राशि के लोगों का ये सप्ताह काफी बेहतर रहेगा. दंपति जीवन में काफी खुशहाली रहेगी. परिवार के साथ कहीं लंबी यात्रा के लिए आप निकल सकते हैं. धार्मिक यात्रा अपने परिवार के साथ कर सकते हैं. स्वास्थ्य भी काफी अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले लोगों को पदोन्नति मिल सकती है. व्यापार भी अच्छा रहेगा. जो लोग पिछले काफी समय से किसी रिसर्च पर काम कर रहे हैं. वो रिसर्च इस सप्ताह पूरी हो सकती है.

धनु राशि (Etv Bharat)

मकर राशि: आपको ऐसे लोगों से इस सप्ताह सावधान रहना चाहिए, जो आपको नुकसान करने की पहले भी सोच चुके हैं. व्यापार की दृष्टि से आपका ये सप्ताह कुछ खास नहीं रहेगा. इस सप्ताह में आपसे कोई पैसे उधार मांग सकता है. जिसके चलते आपको आर्थिक तौर पर समस्या हो सकती है. प्रेमी प्रेमिका के लिए ये सप्ताह काफी अच्छा रहेगा, लेकिन दंपति जीवन में आपसी मनमुटाव हो सकता है. इसलिए बेहतर रहेगा कि आप इस सप्ताह अपने जीवनसाथी के लिए और परिवार के लिए समय अवश्य निकालें.

मकर राशि (Etv Bharat)

कुंभ राशि: इस राशि के लोगों को आर्थिक तौर पर काफी फायदा होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस सप्ताह कोई बड़ी प्रॉपर्टी की डील कर सकते हैं. नौकरी करने वाले लोगों को थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि उनसे काम के दौरान कुछ गलती होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. व्यापार की दृष्टि से ये सप्ताह काफी बेहतर जाने वाला है. इस राशि के लोगों के लिए 6 नंबर इस सप्ताह लकी रहने वाला है.

कुंभ राशि (Etv Bharat)

मीन राशि: इस राशि के जातक अपने किसी करीबी से धोखा खा सकते हैं इसलिए सचेत रहें. कोई व्यक्ति आपको इस सप्ताह मानसिक तौर पर परेशान कर सकता है. आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. नौकरी करने वाले लोग भी इस सप्ताह सतर्क रहे. जो लोग व्यापार करते हैं. वो भी इस सप्ताह सोच समझ कर ही व्यापार को लेकर कोई कदम उठाए. प्रेमी प्रेमिका के लिए यह सप्ताह आपसी मनमुटाव वाला है.

मीन राशि (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें- धन लाभ और मिलेगी कॅरियर में तरक्की इन राशियों को, साप्ताहिक राशिफल में जानिए अपनी राशि का हाल - Weekly rashifal

ABOUT THE AUTHOR

...view details