आप नेता संजय सिंह का पीएम पर बड़ा आरोप नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 150 सांसदों को सदन से निलंबित करने के बाद पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्पेक्ट्रम लाइसेंस देने की नीति पास कर दी. जबकि इसी नीति का 2012 में नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के लोग घूम-घूम कर विरोध करते थे. भाजपा अब इस नीति को सुप्रीम कोर्ट से पास कराना चाहती है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा का 5जी स्पेक्ट्रम घोटाला है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक-एक रुपये का हिसाब लेंगे.
सांसद संजय सिंह ने कहा कि 5जी घोटाला करने के लिए केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं. इसका हम लोग विरोध करेंगे. वर्ष 2012 में इसी नीति का विरोध खुद बीजेपी ने किया था. पीएम मोदी दोस्तों के लिए इस देश के संसाधनों को नीलाम कर रहे हैं. कोयला, बिजली, पानी, एयरपोर्ट, पोर्ट और अन्य संसाधन मोदी ने अपने दोस्तों को बेच दिया है. अब 5जी स्पेक्ट्रम महाघोटाला करना चाहते हैं. सभी पार्टियों को एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.
एक एक रुपये का लिया जाएगा हिसाब
संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि झोला उठाकर चले जाएंगे. ऐसे कैसे चले जाएंगे. उन्होंने 15 लाख करोड़ रुपये पर क्यों डकैती डाली, अपने दोस्तों का 3.50 लाख करोड़ रुपये बैंक लोन क्यों माफ किया. 20 हजार करोड़ रुपये लेकर उनके दोस्त भाग गए. इसका जवाब कौन देगा. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद एक एक रुपये का हिसाब लेकर बेईमानों से उसे वापस लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :सैम पित्रोदा के बयान पर भाजपा ने कहा, कांग्रेस ने भारत को बर्बाद करने की ठानी
भ्रष्टाचारियों का संरक्षण करने का आरोप
संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचारियों का संरक्षण करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी खुद को दुनिया का सबसे ताकतवर नेता बताते हैं. वह दुनिया के सबसे भ्रष्ट नेताओं के संरक्षक हैं. अजीत पवार को कोऑपरेटिव बैंक घोटाले का आरोपी बताते थे. 80 हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाते थे. आज भाजपा में शामिल होने के बाद अजीत पवार और उनकी पार्टी को क्लीन चिट मिल गई. ऐसे अनेकों उदाहरण हैं.
ये भी पढ़ें :कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के विरासत की संपत्ति पर टैक्स लगाने के बयान पर मचा बवाल