रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सियासी घमासान चरम पर है. सात मई के मतदान को लेकर चुनावी शोर भी बढ़ता जा रहा है. राजनीतिक दलों में सियासी बाण चल रहे हैं. इन सब के बीच लोकसभा चुनाव में सनातन पर सियासी घमासान तेज हो गया है. बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर कांग्रेस पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया है. रायपुर बीजेपी कार्यालय में बीजेपी प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर अटैक किया.
सनातन पर कांग्रेस ने फिर किया हमला: केदार गुप्ता ने कहा कि "भारत देश में सनातन धर्म सनातन संस्कृति और सनातन परंपरा पर कांग्रेस ने फिर से एक बार वार किया है. कांग्रेस की तरफ से लगातार भगवान श्री राम को काल्पनिक बताया गया. सुप्रीम कोर्ट में 24 वकीलों की टीम खड़ी करके यह कहा गया की राम काल्पनिक है. इसे सिद्ध किया जाए. इसके बाद कांग्रेस ने ऐसे राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन किया जो उनकी ही भाषा को बोल सके."
"खड़गे लगातार इस बात को कहते रहे हैं कि सनातन धर्म में ये गलत है और इसके कारण देश का विकास रुक रहा है. लोगों में समानता का भाव नहीं है. इसके साथ ही खड़गे के बेटे प्रियांश ने सनातन धर्म को लेकर कहा कि यह डेंगू और मलेरिया है. गांधी परिवार उसी को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाती है जो की सनातन धर्म पर आक्रमण करने के साथ ही सनातन धर्म के खिलाफ बोल सके.": केदार गुप्ता, बीजेपी प्रवक्ता
"जांजगीर चांपा में खड़गे ने दिया विवादित बयान": बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि जांजगीर चांपा की सभा में खड़गे ने एक बार फिर सनातन धर्म पर अटैक करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि" खड़गे ने मंच से कहा कि शिव डहरिया शिव हैं और वह राम से लड़ेंगे. शिव ड़हरिया स्वयं शिव है और राम से लड़कर राम को पराजित करेंगे और शिव की विजय होगी. ये हमारे देवता हैं और उन पर ऐसी टिप्पणी करना हमारी भावना को आहत करने जैसा है. हम इसकी शिकायत पुलिस में भी कर सकते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है. अगर पुलिस में शिकायत करते हैं तो खड़गे कहेंगे कि सरकार का दुरुपयोग किया जा रहा है."