छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में सनातन की सियासी एंट्री, बीजेपी ने राधिका खेड़ा कलह पर कांग्रेस को घेरा - Lok Sabha elections

छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर सनातन धर्म पर सियासत की एंट्री हो गई है. इसके साथ ही राधिका खेड़ा से जुड़े कांग्रेस की अंदरुनी कलह पर भी बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

खड़गे ने दिया विवादित बयान
सनातन पर कांग्रेस ने फिर किया हमला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 1, 2024, 7:41 PM IST

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में सनातन पर संग्राम

रायपुर: छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सियासी घमासान चरम पर है. सात मई के मतदान को लेकर चुनावी शोर भी बढ़ता जा रहा है. राजनीतिक दलों में सियासी बाण चल रहे हैं. इन सब के बीच लोकसभा चुनाव में सनातन पर सियासी घमासान तेज हो गया है. बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर कांग्रेस पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया है. रायपुर बीजेपी कार्यालय में बीजेपी प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर अटैक किया.

सनातन पर कांग्रेस ने फिर किया हमला: केदार गुप्ता ने कहा कि "भारत देश में सनातन धर्म सनातन संस्कृति और सनातन परंपरा पर कांग्रेस ने फिर से एक बार वार किया है. कांग्रेस की तरफ से लगातार भगवान श्री राम को काल्पनिक बताया गया. सुप्रीम कोर्ट में 24 वकीलों की टीम खड़ी करके यह कहा गया की राम काल्पनिक है. इसे सिद्ध किया जाए. इसके बाद कांग्रेस ने ऐसे राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन किया जो उनकी ही भाषा को बोल सके."

"खड़गे लगातार इस बात को कहते रहे हैं कि सनातन धर्म में ये गलत है और इसके कारण देश का विकास रुक रहा है. लोगों में समानता का भाव नहीं है. इसके साथ ही खड़गे के बेटे प्रियांश ने सनातन धर्म को लेकर कहा कि यह डेंगू और मलेरिया है. गांधी परिवार उसी को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाती है जो की सनातन धर्म पर आक्रमण करने के साथ ही सनातन धर्म के खिलाफ बोल सके.": केदार गुप्ता, बीजेपी प्रवक्ता

"जांजगीर चांपा में खड़गे ने दिया विवादित बयान": बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि जांजगीर चांपा की सभा में खड़गे ने एक बार फिर सनातन धर्म पर अटैक करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि" खड़गे ने मंच से कहा कि शिव डहरिया शिव हैं और वह राम से लड़ेंगे. शिव ड़हरिया स्वयं शिव है और राम से लड़कर राम को पराजित करेंगे और शिव की विजय होगी. ये हमारे देवता हैं और उन पर ऐसी टिप्पणी करना हमारी भावना को आहत करने जैसा है. हम इसकी शिकायत पुलिस में भी कर सकते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है. अगर पुलिस में शिकायत करते हैं तो खड़गे कहेंगे कि सरकार का दुरुपयोग किया जा रहा है."

राधिका खेड़ा पर छिड़ी सियासी जंग

कांग्रेस में खेड़ा कलह पर की कसा तंज: बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कांग्रेस में खेड़ा कलह पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ बदसलूकी की गई." एक सभ्य नेत्री और महिला राधिका खेड़ा के साथ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में उन्हें गेट आउट कहकर संबोधित किया गया. जिसकी वजह से राधिका खेड़ा रोने लगती है. वह इस बात की शिकायत फोन पर भी करती है. जिसमें वह कह रही हैं कि कांग्रेस पार्टी में बीते 40 साल से काम कर रही हूं. लेकिन किसी ने आज तक मेरे साथ इस तरह बातें नहीं की है. ऐसे में मैं कांग्रेस छोड़ना चाहती हूं."

"विचार और राष्ट्रवाद की बात है अगर कोई राजनीतिक क्षेत्र का कार्यकर्ता है. वह भाजपा में आता है तो उसका स्वागत है.": केदार गुप्ता, बीजेपी प्रवक्ता

राधिका खेड़ा विवाद पर कांग्रेस की सफाई: राधिका खेड़ा विवाद पर कांग्रेस ने सफाई दी है. कांग्रेस मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा कि "वह हमारी काबिल कलिग हैं. उनसे हमारी लगातार बात होते रहती है. छोटा-मोटा विवाद हो जाता है. यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है हम लोग विवाद को निपटा लेंगे. इस बात की जांच भी हो रही है कि किसने क्या गलत बोला है. उस पर भी हम पूरी जांच करेंगे. राधिका खेड़ा के मन को किसी ने दुख पहुंचाया है तो उसकी भी जांच की जा रही है."

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज से पहले प्रदेश में सनातन और राधिका खेड़ा विवाद पर सियासत ने नया रूप ले लिया है. अब देखना होगा कि इसका चुनाव पर क्या असर पड़ता है.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा पहुंची दुर्ग, बीजेपी के घोषणा पत्र को बताया जुमला

राजनांदगांव में कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा, रमन सिंह को पनामा, नान और चिटफंड घोटालों को लेकर घेरा

सनातन को गाली और रामजी को काल्पनिक बताने वालों को घर पर बैठाने का ये चुनाव है: जेपी नड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details