पटना : उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज अयोध्या से पटना पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. सम्राट चौधरी ने कहा उन्होंने मुरेठा उतारने का जो संकल्प लिया था उसे अयोध्या में जाकर पूरा किया. भगवान राम को मुरेठा समर्पित कर आए हैं. अब आगे आने वाले साल में उनकी सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास करेगी.
'मुरेठा वाला संकल्प पूरा..' : सम्राट चौधरी की पगड़ी को लेकर बिहार में खूब सियासत चल रही है. नीतीश को गद्दी से उतारने तक मुरेठा को बांधकर रखने की प्रतिज्ञा लेकर चलने वाले सम्राट चौधरी ने अयोध्या जाकर अपना मुरेठा उतार दिया. अब वो बिहार लौट आए. इस दौरान उन्होंने घोषणा की उन्होंने कहा 28 जनवरी को जो कहा वो किया. प्रभु श्री राम के चरणों में मुरेठा उतार आए हैं. ये राजनीति का मुद्दा नहीं है.
''मैं श्री राम के चरणों में अपना मुरेठा समर्पित कर आया हूं. अब बिहार के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है. नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार और मजबूती से चलेगी. अगले डेढ़ साल तक बिहार के विकास की जो गाथा है उसको अंजाम तक पहुंचाने का काम नीतीश जी के नेतृत्व में होगा. देश विकसित हो रहा है उसमें बिहार का भी योगदान होगा.''- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार