लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारक घोषित कर दिए हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद महासचिव रामगोपाल यादव ने 18 स्टार प्रचारक की सूची जारी करते हुए निर्वाचन आयोग को भेजी है. जिन प्रमुख नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है, अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव शामिल हैं.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम जेल में बंद आजम खान का है. आजम खान पिछले काफी समय से जेल में बंद है और फिलहाल जेल से बाहर आने की कोई उम्मीद नहीं है. बावजूद इसके अखिलेश यादव ने उन्हें चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनाया है. इसके अलावा फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन, अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, जावेद अली खान, नरेश उत्तम पटेल, रामजीलाल सुमन, शिवपाल सिंह यादव, राम गोविंद चौधरी, इंद्रजीत सरोज को स्टार प्रचारक बनाया है. इसी तरह स्टार प्रचारकों की सूची में रमेश प्रजापति, ओम प्रकाश सिंह, राजपाल कश्यप, राम आसरे विश्वकर्मा को शामिल किया गया है. इसके अलावा महबूब अली शाहिद मंजूर जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नेताओं को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. यह सभी स्टार प्रचारक पश्चिम उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में प्रचार करते हुए नजर आएंगे.