दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तैयब को कोर्ट ने 4 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा, जानिए सलमान खान को धमकी देने के पीछे का प्लान - SALMAN KHAN THREAT CASE

-सलमान खान को धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार -आरोपी तैयब ने मांगी थी 10 करोड़ रुपए की फिरौती

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 29, 2024, 8:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: मुंबई में फोन पर सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी देने और 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का आरोपी पकड़ा गया है. मुंबई पुलिस के इनपुट पर नोएडा पुलिस ने आरोपी मोहम्मद तैयब को गिरफ्तार किया. वहीं, कोर्ट ने आरोपी तैयब को 4 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने मुंबई कंट्रोल रूम नंबर पर मैसेज किया था.

दरअसल, मैसेज में जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी, साथ गी 10 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग भी की गई थी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने बीएनएस की धारा 303 (2) और 308 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. बीएनएस की धारा 308 के तहत आजीवन कारावास का भी प्रावधान भी है.

फिलहाल, नोएडा के सूरजपुर कोर्ट ने तैयब के चार दिन के ट्रांजिट रिमांड मंजूरी दी है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ट्रेन से आरोपी को मुंबई ले जा सकती है. पुलिस की शुरुआती जांच की बात करें तो अभी तक गिरफ्त में आए आरोपी का किसी भी गिरोह से संबंध नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि उसने आवेश में आकर फिल्म अभिनेता सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे को धमकी दी थी.

डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि सोमवार को मुंबई की बांद्रा पुलिस ने संपर्क कर घटना की जानकारी दी. धमकी देने वाले की लोकेशन सेक्टर 92 बता रही थी. जिसके बाद सेक्टर-39 थाने की पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुए उसके पांस पहुंची तो वो काम कर रहा था. वो एक जज के कोठी में कारपेंटर का काम करता हैं. आरोपी का नाम मोहम्मद तैयब और उम्र 18 साल है.

डीसीपी के मुताबिक, आरोपी मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर पर सलमान को नहीं छोडूंगा का टेक्स्ट मैसेज भेजा था. आरोपी को महीने में आठ हजार रुपये मिलते हैं. इसने छह कक्षा तक पढ़ाई की है. पूछताछ में बताया कि गूगल से नंबर निकाल मुंबई पुलिस को टेक्स्ट मैसेज भेजा था.

मुंबई पुलिस लेकर जाएगी कानूनी रिमांड पर:पुलिस के मुताबिक, अब मुंबई पुलिस पूछताछ के दौरान धमकी संबंधी राज उगलवाने के लिए प्रयास करेगी. आरोपी के परिजनों को भी इसके बारे में जानकारी दे दी गई है. आरोपी तैयब के पिता का नाम मोहम्मद ताहिर है. आरोपी का परिवार बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में रहता है. गिरफ्त में आया आरोपी 8 हजार महीने की पगार पर सेक्टर 92 स्थित एक कोठी में काम कर रहा था. उसके एक भाई और दो बहन हैं. वर्तमान में वह दिल्ली के ज्योति नगर में रहता है.

किसी गैंग के कहने पर मैसेज भेजने की आशंका:पुलिस के मुताबिक, जब पुलिस उसको पकड़ कर थाने लेकर गई तो उसके चेहरे पर डर नहीं था. ऐसे में पूछताछ में उसने कुछ गूगल से नंबर निकाल धमकी देने की बात कबूली है. लेकिन आशंका हैं इसने किसी के कहने पर ऐसा किया है. फिलहाल, मामले में पुलिस की छानबीन जारी है.

ये भी पढ़ें:

  1. सलमान खान को धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार, जानिए धमकी के पीछे का प्लान
  2. Delhi: दिवाली और छठ पर यूपी-बिहार जाने वाले यात्री ध्यान दें, रेलवे के बेड़े में जोड़ी गई हैं 65000 जनरल सीटें

ABOUT THE AUTHOR

...view details