मुंबई: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैंस तक चिंता में हैं. फायरिंग होने के बाद से ही मुंबई पुलिस इस केस के हर पहलू की जांच कर रही है. इस केस में पुलिस पहले ही दो संदिग्धों को पकड़ चुकी हैं और अब आखिरकार आज शाम सलमान खान गोलीकांड में इस्तेमाल की गई पिस्टल और जिंदा कारतूस सूरत के तापी नदी क्राइम ब्रांच के पथकला में मिल गए हैं. सलमान खान गोलीकांड मामले में दोनों पिस्तौल आरोपियों के पनवेल स्थित घर पहुंचाई गई होंगी. बाद में, वे दोनों, सागर पाल और विक्की गुप्ता, प्रत्येक पिस्तौल लेकर होली के दौरान बिहार जाते थे. जहां पिस्तौल से फायरिंग का अभ्यास करने की जगह होगी.
पुलिस ने बरामद की आरोपियों की पिस्टल
14 अप्रैल की सुबह करीब 4.50 बजे वांद्रे स्थित एक्टर सलमान खान के घर पर पांच गोलियां चलीं. इस मामले में मंदिरून सागर पाल और विक्की गुप्ता दोनों को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुजरात राज्य के भुज से गिरफ्तार किया. हालांकि, उनकी जांच में यह बात बेकार साबित हुई कि आरोपियों ने दोनों पिस्तौल और जिंदा कारतूस सूरत की तापी नदी में फेंक दिए थे. इसके बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक निजी कंपनी की मदद से आज जांच शुरू की, यह जानकारी क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त लखमी गौतम ने दी.