इटावा: विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस हर वर्ष 15 जुलाई को मनाया जाता है. समय के साथ प्लास्टिक सर्जरी और कॉस्मेटिक सर्जरी का चलन बढ़ा है. प्लास्टिक सर्जरी के अंतर्गत अंगों के पुनर्निर्माण जलने वाले मरीज का उपचार चेहरे व अंगों के जन्मजात विकार और सौंदर्यीकरण संबंधित सर्जरी की जाती है. उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में अब यह सुविधाएं मिल रही हैं. बच्चों की जन्मजात विकृत अंगों की प्लास्टिक सर्जरी अब संस्थान में की जा रही है. इसके लिए कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने भी विभाग की सरहाना की.
प्लास्टिक सर्जरी कर कान का किया पुनर्निर्माण:10 साल के लड़के के पिता सुधीर ने बताया कि बच्चे के जन्म से ही कान नहीं था. उन्होंने कानपुर और लखनऊ के कई अस्पतालों में दिखाया. वहां इस तरह के ऑपरेशन का खर्चा 4 से 5 लाख रुपये बताया गया. इतना पैसा उनके पास नहीं था. तब उनको पता चला कि इस तरह की सर्जरी सैफई मेडिकल कॉलेज में होती है. यहां उनके बेटे की सफल सर्जरी डॉक्टर्स ने की. इसमें करीब चार हजार रुपये ही खर्च हुए.
प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अतुल सक्सेना ने बताया कि माइक्रोटिया एक जन्मजात विकृति है. माइक्रोटिया से पीड़ित अधिकांश बच्चों के कान को फिर से बनाने के लिए आखिर में सर्जरी की आवश्यकता होती है. माइक्रोटिया पुनर्निर्माण दो चरणबद्ध ऑपरेशन किए जाते हैं. इसमें पहले कान को फिर से बनाया जाता है और बाद में कान को सिर के किनारे से अलग करके त्वचा का ग्राफ्ट लगाने की आवश्यकता होती है.