दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'प्लीज स्ट्रेचर ले आओ...मैं सैफ अली खान हूं'- अभिनेता को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो ड्राइवर की 'आंखो देखी' - SAIF ALI KHAN ATTACKED

सैफ अली को उनके घर में चाकू मार दिया गया था. ऑटोरिक्शा में अस्पताल ले जाया गया. ऑटो चालक ने बतायी उस रात की कहानी.

saif ali khan
सैफ अली खान. (फाइल फोटो) (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2025, 7:48 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 7:58 PM IST

मुंबईः फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके घर में चाकू से हमला किया गया था. हमले में सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे. सैफ को उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ऑटो रिक्शा में लेकर अस्पताल गए थे. जिस ऑटो रिक्शा में सैफ अली खान को अस्पताल ले जाया गया था उसके ड्राइवर ने उस रात की पूरी कहानी बतायी. ड्राइवर की मानें तो उसे पता भी नहीं था जिस व्यक्ति को अस्पताल ले जा रहा है वह सैफ अली खान हैं.

सैफ को नहीं पहचानाः सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा चालक का नाम भजन सिंह राणा है. भजन सिंह ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि गुरुवार की सुबह खून से लथपथ कुर्ता पहने जिस यात्री को उन्होंने लीलावती अस्पताल पहुंचाया, वह बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान थे. ऑटो चालक ने शुक्रवार को मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "जब हम अस्पताल के गेट पर पहुंचे, तभी उसने गार्ड को स्ट्रेचर लाने के लिए बुलाया और कहा कि वह सैफ अली खान है."

दर्शन भवन के पास रोका ऑटोःड्राइवर ने कहा कि जब वह सतगुरु दर्शन भवन के पास से गुजर रहा था, जहां अभिनेता रहते हैं तो एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने उसे रिक्शा रोकने के लिए कहा. फिर एक व्यक्ति जिसका सफेद कुर्ता खून से लथपथ था उसे ऑटो में चढ़ाया गया. मैंने देखा कि उसकी गर्दन और पीठ पर चोटें थीं, लेकिन हाथ पर चोट नहीं थी. जब उससे पूछा गया कि क्या अभिनेता का बेटा तैमूर उनके साथ अस्पताल गया था, तो उन्होंने कहा, "रिक्शा में सात-आठ साल का एक लड़का भी सवार था."

सैफ ने खुद दिया परिचयः ऑटो रिक्शा चालक ने कहा पहले बांद्रा में एक दूसरे अस्पताल ले जाने की योजना थी, लेकिन फिर सैफ ने बांद्रा के ही लीलावती अस्पताल में जाने को कहा. ड्राइवर ने कहा- जब हम अस्पताल पहुंचे, तो उसने गेट पर गार्ड को बुलाया और उससे कहा, "कृपया एक स्ट्रेचर ले आओ, मैं सैफ अली खान हूं." उन्होंने कहा, ऑटो सुबह 3 बजे के आसपास अस्पताल पहुंचा था.

नहीं लिया किरायाः ड्राइवर ने कहा कि उसने अभिनेता से किराया नहीं लिया, क्योंकि उसने उसे सात से आठ मिनट के भीतर अस्पताल में छोड़ दिया था. राणा ने कहा, ऑटो में एक और युवक भी था. बात दें कि सैफ के जख्मी होने की सूचना पर उनके बेटे इब्राहिम अली खान घर पहुंचे थे. ऑटो ड्राइवर जिस लड़के का जिक्र कर रहा था उसके इब्राहिम होने का पता चलता है.

क्या है वारदातःसैफ अली खान के घर में घुसकर चोरों ने उनपर चाकू से हमला किया. इस हमले में एक्टर को छह जगह चोटें आई हैं और एक हमला उनकी स्पाइन के पास किया गया था. सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में चोरों ने उस वक्त सेंध मारी जब रात को 2.30 बजे सब सो रहे हैं थे. वहीं, चोरों ने सैफ खान पर धारदार चाकू से हमला किया. इसके चलते सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं.

इसे भी पढ़ेंः

Last Updated : Jan 17, 2025, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details