मुंबईः फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके घर में चाकू से हमला किया गया था. हमले में सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे. सैफ को उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ऑटो रिक्शा में लेकर अस्पताल गए थे. जिस ऑटो रिक्शा में सैफ अली खान को अस्पताल ले जाया गया था उसके ड्राइवर ने उस रात की पूरी कहानी बतायी. ड्राइवर की मानें तो उसे पता भी नहीं था जिस व्यक्ति को अस्पताल ले जा रहा है वह सैफ अली खान हैं.
सैफ को नहीं पहचानाः सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा चालक का नाम भजन सिंह राणा है. भजन सिंह ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि गुरुवार की सुबह खून से लथपथ कुर्ता पहने जिस यात्री को उन्होंने लीलावती अस्पताल पहुंचाया, वह बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान थे. ऑटो चालक ने शुक्रवार को मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "जब हम अस्पताल के गेट पर पहुंचे, तभी उसने गार्ड को स्ट्रेचर लाने के लिए बुलाया और कहा कि वह सैफ अली खान है."
दर्शन भवन के पास रोका ऑटोःड्राइवर ने कहा कि जब वह सतगुरु दर्शन भवन के पास से गुजर रहा था, जहां अभिनेता रहते हैं तो एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने उसे रिक्शा रोकने के लिए कहा. फिर एक व्यक्ति जिसका सफेद कुर्ता खून से लथपथ था उसे ऑटो में चढ़ाया गया. मैंने देखा कि उसकी गर्दन और पीठ पर चोटें थीं, लेकिन हाथ पर चोट नहीं थी. जब उससे पूछा गया कि क्या अभिनेता का बेटा तैमूर उनके साथ अस्पताल गया था, तो उन्होंने कहा, "रिक्शा में सात-आठ साल का एक लड़का भी सवार था."