मुंबई:फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर हमला करने वाले शख्स को आखिरकार मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था. फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
आरोपी का बांग्लादेशी कनेक्शन
डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम ने कहा, 'आरोपी आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बांग्लादेशी होने का प्राथमिक सबूत मौजूद हैं. उसके पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं हैं. जब्त किए गए कुछ डॉक्यूमेंट से संकेत मिलता है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है. आरोपी 5-6 महीने पहले मुंबई आया था.
डीसीपी का बड़ा बयान
डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम ने कहा, 'आरोपी 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था. वह हाउसकीपिंग कंपनी में काम करता था. ऐसा लग रहा है कि आरोपी सैफ के घर में पहली बार घुसा. वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी. आगे की जांच बाद में होगी.
पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी कुछ साल पहले हीरानंदानी इलाके में मजदूरी करता था. उसे इस इलाके की अच्छी जानकारी थी. आरोपी को हीरानंदानी वर्कर्स कैंप के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर हमला करने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद उसे जोन 6 पुलिस स्टेशन ले जाया गया और उससे पूछताछ की गई.
मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया आरोपी
जानकारी के अनुसार सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुख्य आरोपी को हीरानंदानी एस्टेट ठाणे से गिरफ्तार किया. ठाणे पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन की मदद से उसका पता लगाया. मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद उर्फ विजॉय दास (30) का टावर लोकेशन वडवली पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत हीरानंदानी एस्टेट में पाया गया.
आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
पुलिस का कहना है कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड कर लेकर उससे आगे की पूछताछ कर वारदात की गुत्थी सुलझाने का प्रयास करेगी. ऐसे कई बड़े सवाल है जो पुलिस के लिए जानना चुनौतीपूर्ण है. मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर इस वारदात की कड़ी को जोड़ने का प्रयास कर रही है.
हमले से जुड़ी कड़ियां जोड़ेगी पुलिस
आरोपी ने कैसे इस पूरे वारदात को अंजाम दिया जबकि फिल्म अभिनेताओं की घर की सुरक्षा काफी कड़ी होती है. एक्टर के खुद के बॉउंसर होते हैं ऐसे में वह कैसे एक बड़े एक्टर के बेडरूम तक पहुंच सका. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है इस वारदात में और कौन लोग शामिल हैं. हमले के पीछे उसकी क्या मंशा थी. वह कब से हमले की योजना बना रहा था. ऐसे बहुत सारे प्रश्न हैं जिसका पता लगाया जाना है.
बता दें कि 16 जनवरी की सुबह 2 बजे अभिनेता सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में घुसकर उनके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था. इस हमले में सैफ को 6 जगहों पर चोटें आई थी. यह हमला उस समय किया गया था जब वे सो रहे थे. रात करीब 2.30 पर उनके ऊपर हमला हुआ था. वारदात के बाद हमलावर घटनास्थल से फराह हो गया था. सैफ अली खान खुद किसी तरह से मुंबई के चर्चित लीलावती अस्पताल ऑटो करके घायल अवस्था में पहुंचे.