रायपुर:केंद्रीय वित्त आयोग के अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ सरकार की शुक्रवार को अहम बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री साय ने वित्त आयोग से छत्तीसगढ़ के लिए विशेष अनुदान की मांग रखी. सीएम ने वित्त आयोग से कहा कि ''छत्तीसगढ़ की भौगोलिक परिस्थिति और रेल, सड़क और दूरसंचार जैसी परियोजनाएं चल रही हैं. विकास के इन कामों के लिए छत्तीसगढ़ को विशेष सुविधाएं और धन की जरुरत है. सीएम ने कहा कि खनिजों का उत्पादन छत्तीसगढ़ में ज्यादा होता है पर राजस्व लाभ के मामले में वो पिछड़ जाता है. इसका फायदा वैल्यू एडिशन और खपत वाले राज्यों को मिलता है. वित्त आयोग से सीएम ने नवा रायपुर के विकास के लिए अधिक संसाधन उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया.''
छत्तीसगढ़ के डेवलपमेंट पर हुई बात: केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक में आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया और सीएम साय के बीच लंबी चर्चा हुई. दोनों के बीच छत्तीसगढ़ में चल रहे विकास के कार्यों, मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को लेकर बात हुई. सीएम ने पनगढ़िया से कहा कि ''छत्तीसगढ़ नवोदित राज्य है. इस राज्य की बड़ी आबादी जनजातीय है. पहाड़ और जंगल के चलते विकास के कामों में लागत ज्यादा आती है. लिहाजा छत्तीसगढ़ को ज्यादा सुविधाओं की जरुरत है. नक्सल प्रभावित राज्य होने के चलते भी छत्तीसगढ़ को काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ता है.''