झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

एक देश एक चुनाव पर बोलीं साध्वी निरंजन ज्योति, विपक्ष को भी करना चाहिए समर्थन, सीएएस पर भी दी प्रतिक्रिया - One country one election

One country one election. लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी और बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका. बड़े बड़े नेता भी पहुंच रहे हैं. गिरिडीह में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची. इन्होंने सीएए का खुलकर समर्थन किया तो वन नेशन वन इलेक्शन पर भी प्रतिक्रिया दी.

One country one election
One country one election

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 14, 2024, 3:25 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 3:39 PM IST

एक देश एक चुनाव पर बोलीं साध्वी निरंजन ज्योति कि विपक्ष को भी इसका समर्थन करना चाहिए

गिरिडीह: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता बनी समिति ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दी है. रिपोर्ट सुपुर्द करने के बाद भाजपा नेत्री सह केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. साध्वी ने सीधे शब्दों में कहा है कि देशभर में एक चुनाव होना चाहिए और सभी राज्य की सरकार, विपक्ष को इसका समर्थन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर छह महीने में कहीं न कहीं चुनाव होता है इससे उस क्षेत्र का विकास प्रभावित होता है. जिस तरह पूरे देश के लिए एक राशन कार्ड की नीति लागू की गई है उसी तरह वन नेशन वन इलेक्शन भी लागू होना चाहिए.

सीएए पर साध्वी ने कहा कि किसी भी एक्ट को बगैर पढ़े हमलावर नहीं होना चाहिए. यह एक्ट किसी को उत्पीड़ित करने के लिए नहीं बनाया गया है बल्कि पीड़ित को राहत देने के लिए बनाया गया. पश्चिम बंगाल और केरल के सीएम द्वारा इस कानून को उनके राज्य में लागू करने से इंकार करने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इनका तो काम हो विरोध करने का है. कहा कि केंद्र कोई भी काम करेगी तो ममता जैसी नेता विरोध ही करती है.

एजेंडा विकास है
मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आस्था के केंद्र बिंदू को आस्था मानती है. हमारा एजेंडा सिर्फ विकास है, गरीबों का कल्याण है. देश के नागरिकों को सुरक्षा देना. देश के अंदर घुसकर आतंकवाद फैलाने का काम करनेवालों को निर्मूल करना ही हमारा एजेंडा है.

राज्य सरकार का आरोप बेबुनियाद
साध्वी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसी भी राज्य सरकार के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया. झारखंड की सरकार भेदभाव का आरोप लगाती है तो यह पूरी तरह से बेबुनियाद है. यहां आवास अपलोड नहीं किया गया तो यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है केंद्र की नहीं.

इससे पहले गिरिडीह पहुंची मंत्री का स्वागत पार्टी जिलाध्यक्ष महादेव दूबे के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने किया. इसके बाद पत्रकारों ने केंद्रीय राज्य मंत्री ने बात की. यहां के बाद साध्वी ने उदनाबाद में बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर का दर्शन किया और उदनाबाद पंचायत भवन के सामने लाभार्थी सम्मेलन में शामिल हुईं.

ये भी पढ़ें:

सीएए को मुस्लिम स्कॉलरों ने बताया धार्मिक मतभेद पैदा करने वाला कानून, बन्ना गुप्ता ने कहा- मोहब्बत से चलेगा देश

झारखंड में इंडिया गठबंधन का क्या है फॉर्मूला, दो दिन में तस्वीर हो जाएगी साफ, अंबा के घर ईडी की दबिश और सीएए पर क्या बोले मंत्री आलमगीर

Last Updated : Mar 14, 2024, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details