'यौन शोषण' वाले पोस्ट पर RSS के शांतनु सिन्हा की सफाई, बोले: 'मालवीय को बदनाम करने का इरादा नहीं लेकिन...' - Amit Malviya Case - AMIT MALVIYA CASE
आरएसएस के कार्यकर्ता की ओर से बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर महिलाओं के यौन शोषण से संबंधित गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन अब आरएसएस कार्यकर्ता शांतनु सिन्हा ने सफाई दी है. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर इसे लेकर एक पोस्ट किया है.
नई दिल्ली: बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय द्वारा मानहानि का मुकदमा दायर करने के कुछ दिनों बाद, आरएसएस सदस्य शांतनु सिन्हा ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि महिलाओं के 'यौन शोषण' पर उनके सोशल मीडिया पोस्ट का उद्देश्य मालवीय की छवि खराब करना नहीं था. सिन्हा ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा मालवीय और बीजेपी के खिलाफ 'घृणा अभियान' फैलाना अपमानजनक है.
उन्होंने राज्य (पश्चिम बंगाल) बीजेपी इकाई की आलोचना करते हुए कहा कि वह यह देखकर हैरान हैं कि राज्य इकाई से किसी ने भी पोस्ट का उद्देश्य जानने की कोशिश नहीं की, बल्कि एक संदिग्ध भूमिका निभाई. सिन्हा ने मंगलवार को फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि 'मैं यह स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि इस पोस्ट का उद्देश्य मालवीय को बदनाम करना नहीं था.'
उन्होंने आगे लिखा कि 'यह एक हनी ट्रैप में न फंसने की चेतावनी थी, जिसे सबसे पहले राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने प्रकाश में लाया था.' उन्होंने कहा कि 'पोस्ट के किसी भी कोने में अमित मालवीय द्वारा महिलाओं के यौन शोषण के बारे में कोई कानाफूसी नहीं है।'
उन्होंने लिखा कि 'मैंने वहां अपनी आशंका व्यक्त की है कि क्या मालवीय पार्टी के बेईमान नेताओं के जाल में फंसकर हाल ही में हुए चुनाव में इतनी बड़ी हार के बावजूद अपने पद पर बने रहेंगे.' उन्होंने अपना हार्दिक दुख भी व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने पोस्ट में कुछ भी गलत नहीं लिखा है. उन्होंने आगे कहा कि वह पोस्ट वापस नहीं ले रहे हैं.
सिन्हा ने कहा कि 'मैं, एक संघ स्वयं सेवक, एबीवीपी का पूर्व राज्य सचिव और राज्य विधानसभा चुनाव और कोलकाता नगर निगम चुनाव में उम्मीदवार, नहीं चाहता कि मेरे पोस्ट की गलत व्याख्या करके भारतीय जनता पार्टी और उसके पदाधिकारियों को किसी भी तरह से कमजोर किया जाए.' गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को कांग्रेस ने सिन्हा के 7 जून 2024 के कथित 'यौन शोषण' वाले पोस्ट के बाद मालवीय को उनके पद से हटाने की मांग की थी.
सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा था कि 'भाजपा नेता राहुल सिन्हा के रिश्तेदार आरएसएस सदस्य शांतनु सिन्हा ने कहा है कि भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय नापाक गतिविधियों में लिप्त हैं. वे महिलाओं का यौन शोषण करते हैं. न केवल 5 सितारा होटलों में बल्कि पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यालयों में भी. हम भाजपा से केवल यही चाहते हैं कि महिलाओं को न्याय मिले.'