कोलकाता : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की उस महिला डॉक्टर के माता-पिता से मुलाकात की जिसकी पिछले साल अगस्त में रेप के बाद हत्या कर दी गई थी.
इस बारे में जानकारी देते हुए आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि माता-पिता के अनुरोध के बाद भागवत ने कोलकाता के पास राजारहाट के एक गेस्ट हाउस में कुछ समय के लिए उनसे बात की. बता दें कि मोहन भागवत पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं और वह इसी गेस्ट हाउस में ठहरे हैं.
उन्होंने बताया कि आरएसएस प्रमुख ने पीड़िता के साथ की गई क्रूरता पर दुख जताया और माता-पिता के प्रति एकजुटता व्यक्त की. इस दौरान पीड़िता की मां ने उन्हें मृतका को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई जारी रखने के बारे में जानकारी दी. इस पर आरएसएस चीफ ने प्रभावित परिवार के प्रति अपना समर्थन दोहराते हुए कहा कि यह ‘वर्तमान में समय की जरूरत’ है.
गौरतलब है कि कोलकाता की एक कोर्ट ने मामले के एकमात्र दोषी संजय रॉय को मृत्यु तक उम्र कैद की सजा सुनाई है. मृतका की मां ने मोहन भागवत की यात्रा के बारे में जानकारी मिलने के बाद उनसे मिलने का अनुरोध किया था.