नई दिल्ली: आज राज्यसभा में सभापति की अनुमति से उठाये जाने वाले मामलों के अंतगर्त राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने निजी कंपनियों में कर्मचारियों के लिए खराब महौल पर चिंता जताये हुए सरकार से कानून बनाने की मांग की.
उन्होंने राज्यसभा में कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने अनीता ऑगस्टीन का हाल ही में लिखा गया पत्र पढ़ना बेहद परेशान करने वाला और चिंताजनक था. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनकी बेटी अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की मृत्यु उनकी फर्म में टॉक्सिक वर्क क्लचर में अत्यधिक काम करने के कारण हुई.
कई कर्मचारियों ने यह भी कहा है कि कई कंसल्टेंसी और अन्य निजी फर्मों में यह एक प्रचलित स्थिति है. उन्होंने कहा कि यह अस्वीकार्य होना चाहिए. हमारे देश में कर्मचारियों को अनुचित व्यवहार, कम वेतन दिए जाने और अतिरिक्त घंटे काम कराए जाने से बचाने के लिए और कठोर कानून बनाये जाने चाहिए.