दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्यसभा में NDA को बहुमत, BJP के 9 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, उपेंद्र कुशवाहा, किरण चौधरी...और कौन बने सांसद, जानें - Rajya Sabha Bypolls - RAJYA SABHA BYPOLLS

RS Bypolls BJP Candidates elected unopposed: राज्यसभा उपचुनाव में भाजपा-एनडीए के 9 उम्मीदवार निर्विरोध विजयी घोषित किए गए हैं. इसी के साथ ही एनडीए ने संसद के उच्च सदन में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी के जो कैंडीडेट निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं उनमें केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन, ममता मोहंती, किरण चौधरी, मनन कुमार मिश्रा और एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शामिल हैं.

Rajya Sabha bypolls BJP Candidates elected unopposed Ravneet Singh Bittu Upendra Kushwaha
उपेंद्र कुशवाहा, रवनीत सिंह बिट्टू, जॉर्ज कुरियन और किरण चौधरी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2024, 7:30 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 8:18 AM IST

नई दिल्ली: राज्यसभा उपचुनाव की वोटिंग से पहले ही भाजपा-एनडीए के 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसी के साथ ही एनडीए ने सदन में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. मंगलवार को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी. बता दें, 9 राज्यों की 12 सीटों पर उपचुनाव से पहले ही ये परिणाम आए हैं. जीते हुए सभी कैंडीडेट्स असम, बिहार और महाराष्ट्र की दो-दो सीटों, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा की एक-एक सीट पर विजयी हुए हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी के 9, कांग्रेस का एक, एनसीपी(अजित पवार) का एक और राष्ट्रीय लोक मोर्चा का एक कैंडीडेट निर्वाचित हुआ है. ऐसे में नौ कैंडिडेट के साथ बीजेपी की संख्या 96 हो गई है. एनडीए को जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 112 तक पहुंच जाता है.

जानकारी के मुताबिक 245 सदस्यों वाले संसद के उच्च सदन राज्यसभा में अभी भी 8 सीटें खाली हैं. इनमें जम्मू-कश्मीर की और मनोनीत सदस्यों की चार-चार सीटें हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा 119 सदस्यों का हो रहा है. बता दें, एनडीए को छह मनोनीत और एक निर्दलीय का समर्थन मिला हुआ है. ऐसे में एनडीए बहुमत के आंकड़े को आसानी से हासिल कर चुकी है.

समय सीमा समाप्त होने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. इसी तरह भाजपा उम्मीदवार किरण चौधरी को हरियाणा, केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन को मध्य प्रदेश से और बिहार से एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा व भाजपा के मनन कुमार मिश्रा को राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. ओडिशा से भाजपा उम्मीदवार ममता मोहंती भी राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गई हैं. असम से मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल और त्रिपुरा से भट्टाचार्जी शामिल हैं.

वहीं, राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पटना में मीडिया से बात करते हुए प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए संसद में बिहार की आवाज उठाने का अवसर है.

राजस्थान से रवनीत बिट्टू निर्विरोध जीते
राजस्थान में राज्यसभा उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से भाजपा का एक डमी उम्मीदवार था. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 27 अगस्त थी. निर्दलीय उम्मीदवार बबीता वाधवानी का नामांकन पत्र 22 अगस्त को जांच के दौरान रद्द कर दिया गया था. भाजपा के डमी उम्मीदवार सुनील कोठारी ने शुक्रवार को अपना नामांकन वापस ले लिया था, जिससे रवनीत सिंह बिट्टू उपचुनाव में एकमात्र उम्मीदवार रह गए. राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव और चुनाव अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने मंगलवार को बिट्टू को निर्विरोध विजयी घोषित किया और उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई थी. हालांकि, कांग्रेस ने राज्यसभा उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया था.

हरियाणा से किरण चौधरी राज्यसभा के लिए चुनी गईं
इसी तरह भाजपा नेता किरण चौधरी को हरियाणा से राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. हरियाणा की पूर्व मंत्री चौधरी ने बीते बुधवार को उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था. एकमात्र उम्मीदवार होने के कारण उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. रिटर्निंग ऑफिसर साकेत कुमार ने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा विधानसभा सचिवालय में उन्हें विजयी उम्मीदवार के रूप में प्रमाण पत्र सौंपा. इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे. हरियाणा में राज्यसभा की यह सीट कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर भी कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद किरण चौधरी ने जून में भाजपा में शामिल हुई थीं.

मध्य प्रदेश से केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन को निर्विरोध जीते
मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. भाजपा ने 20 अगस्त को कुरियन को मध्य प्रदेश से राज्यसभा की सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था. यह सीट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सांसद के रूप में चुने जाने के बाद खाली हुई थी. राज्यसभा उपचुनाव के लिए कुरियन के अलावा भाजपा के डमी उम्मीदवार कांतदेव सिंह सहित दो अन्य ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. हालांकि, दो अन्य उम्मीदवारों में से एक का नामांकन पत्र जांच के दौरान खारिज हो गया, जबकि सिंह ने मंगलवार 27 अगस्त को अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली, जिसके बाद कुरियन को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया.

ओडिशा से ममता मोहंती निर्विरोध जीतीं
ओडिशा से भाजपा उम्मीदवार ममता मोहंती भी राज्यसभा के लिए निर्विरोध रूप से चुनी गई हैं. राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद भुवनेश्वर में मीडिया से बात करते हुए मोहंती ने कहा, "मैं भगवान जगन्नाथ और ओडिशा की जनता को नमन करती हूं कि उनके आशीर्वाद से मुझे यह अवसर मिला है. मैं प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, पूरे भाजपा परिवार को धन्यवाद देना चाहती हूं... मेरा एकमात्र लक्ष्य लोगों का कल्याण होगा."

अभिषेक मनु सिंघवी भी निर्विरोध जीते
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी तेलंगाना से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित राज्यसभा के मौजूदा सदस्यों के लोकसभा सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई 12 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई थी. चार उम्मीदवार - भाजपा के धैर्यशील पाटिल और एनसीपी के नितिन पाटिल (दोनों महाराष्ट्र से), और रामेश्वर तेली और मिशन रंजन दास (दोनों असम से) सोमवार को निर्विरोध विजयी घोषित किए गए थे.

इस तरह 11 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं, जबकि त्रिपुरा की सीट के लिए 3 सितंबर को मतदान होगा. त्रिपुरा भाजपा अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य का मुकाबला माकपा के पूर्व विधायक सुधन दास से है.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर चुनाव: भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की, देविंदर सिंह राणा को नगरोटा से टिकट

Last Updated : Aug 28, 2024, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details