दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीआरएस नेता के. कविता को झटका, कोर्ट ने सीबीआई हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ाई - delhi excise policy case - DELHI EXCISE POLICY CASE

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार बीआरएस नेता के. कविता को एक बार फिर झटका लगा है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. सीबीआई रिमांड खत्म होने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 15, 2024, 11:02 AM IST

Updated : Apr 15, 2024, 1:48 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार बीआरएस नेता के. कविता को एक बार फिर झटका लगा है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने ये आदेश दिया. आज के. कविता की सीबीआई हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट में सीबीआई ने 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी.

सीबीआई ने कविता को 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. सीबीआई के मुताबिक दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में के. कविता भी साजिश में शामिल थी. इसके पहले के कविता आबकारी घोटाला मामले के मनी लाउंड्रिंग के मामले में न्यायिक हिरासत में थी. सीबीआई ने इस मामले में के कविता से 6 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में पूछताछ की थी. बता दें कि 5 अप्रैल को कोर्ट ने सीबीआई को कविता से न्यायिक हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी थी. ईडी ने कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था.

ईडी के मुताबिक इंडोस्पिरिट्स के जरिये 33 फीसदी लाभ कविता को पहुंचता था. ईडी के मुताबिक कविता शराब कारोबारियों की लॉबी साउथ ग्रुप से जुड़ी हुई थीं. ईडी ने कविता को पूछताछ के लिए दो समन भेजा था, लेकिन कविता ने इसे नजरअंदाज कर दिया और पेश नहीं हुईं, जिसके बाद छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें :तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल से मिलेंगे पंजाब के सीएम भगवंत मान, दोपहर 12 बजे का समय तय

Last Updated : Apr 15, 2024, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details