मथुरा :कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा सोमवार की सुबह मथुरा पहुंचे. यहां वृंदावन पहुंचने के बाद उन्होंने बांके बिहारी के दर्शन किए और भगवान बांके बिहारी की श्रृंगार आरती के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं बांके बिहारी के दर्शन कर बहुत खुश हूं. मेरी प्रार्थना है कि देश में सुख शांति का माहौल बना रहे और मेरा पूरा परिवार देश के लिए लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका की मेहनत को समझें और जो मैं प्रार्थना करने के लिए आया हूं. वह सफल हो. देश की आवाज को बुलंद करना है. मेरी प्रार्थना देश के हर कोने तक पहुंचेगी और मैं बहुत खुश हूं कि यहां के लोग भी मेरे साथ हैं.
वहीं, अमेठी से आपके नाम की चर्चा के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूरे देश के हर कोने से चर्चा चल रही है. लोग चाहते हैं कि मैं उनको रिप्रेजेंट करूं उनके क्षेत्र से आऊं और उनकी प्रगति हो और जो भी उनकी समस्याएं हैं और उसका समाधान मैं ढूंढ लूंगा. चाहे मैं राजनीति में रहूं या नहीं रहूं लेकिन, मैं मेहनत करता रहूंगा और देश के लिए देश के लोगों के लिए. जो बदलाव का माहौल है और उसमें मैं भी शामिल रहूंगा और पूरा परिवार पूरी लगन और मेहनत से काम करेगा. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि अयोध्या का मुद्दा एक बहुत बड़ा मुद्दा रहा, राम मंदिर बना आप मथुरा को किस तरह से देखते हैं? उन्होंने कहा कि मैं हर जगह को एक तरह से ही देखता हूं और इसमें राजनीति की कोई बात नहीं होनी चाहिए. जब भी किसी को परेशानी होती है वह अपने भगवान को याद करते हैं. किसी नेता या किसी पार्टी को याद नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भेदभाव की राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरी प्रार्थना यही है कि सब कुशल मंगल रहे, सब खुश रहें.