दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'दिल्ली में प्रदूषण, महिला सुरक्षा और बुनियादी ढांचे पर फोकस जरूरी': चुनाव परिणाम के बीच बोले, रॉबर्ट वाड्रा - DELHI ELECTION RESULT 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. रॉबर्ट वाड्रा, प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित ने चुनाव परिणाम को लेकर क्या कहा, पढ़िये.

Robert Vadra
रॉबर्ट वाड्रा. (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2025, 12:39 PM IST

Updated : Feb 8, 2025, 1:08 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली के भविष्य को लेकर अपनी बातें रखीं. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए वाड्रा ने इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली के लोग प्रदूषण, महिला सुरक्षा और बेहतर बुनियादी ढांचे की जरूरत जैसे अहम मुद्दों का समाधान चाहते हैं. बता दें कि इस बार के दिल्ली चुनाव में बड़ी-बड़ी मुफ्त में दी जाने वाली योजनाओं पर सभी पार्टियों ने चुनाव लड़ा है.

वाड्रा ने कहा, "दिल्ली के लोग प्रदूषण से राहत, महिलाओं की सुरक्षा और बेहतर बुनियादी ढांचे चाहते हैं. कांग्रेस और उसके नेता दिल्ली के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे." उन्होंने आगे कहा कि चाहे अगली सरकार किसी भी पार्टी की बने, यह जरूरी है कि नेतृत्व शहर के निवासियों के कल्याण के लिए इन महत्वपूर्ण चिंताओं पर ध्यान केंद्रित करे. वाड्रा ने चुनाव में खरीद-फरोख्त के आरोप पर कहा, "खरीद-फरोख्त की बातें हो रही हैं, इस तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए. लोगों ने वोट दिया है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए."

भाजपा की सरकार बनने की उम्मीदः इस बीच, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने शनिवार को कहा कि यह दिल्ली के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है और उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा की सरकार बनने की प्रार्थना की. वर्मा ने संवाददाताओं से कहा, "यह दिल्ली के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. मैंने प्रार्थना की है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बने." वर्मा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने शनिवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.

आप से गठबंधन पर क्या बोले संदीप दीक्षितः चुनाव परिणाम आने के बाद क्या आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है, इस सवाल पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने शनिवार को कहा कि उन्हें आप के साथ चुनाव बाद उनकी पार्टी के किसी गठबंधन के बारे में कोई जानकारी नहीं है. संदीप दीक्षित ने कहा कि इस तरह का निर्णय आलाकमान को लेना होता है. वही इस मुद्दे पर निर्णय लेंगे.

दिल्ली चुनाव के बारे में जानेंः बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गयी. सुबह 8:30 बजे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खोली गईं. सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसमें कुल 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ था. आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जबकि भाजपा दो दशक से अधिक समय के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में वापसी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.

इलेक्शन रिजल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करेंhttps://www.etvbharat.com/hi/delhi/!delhi-assembly-election-results-2025-live

Last Updated : Feb 8, 2025, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details