खगड़िया: बिहार केखगड़िया में भीषण सड़क हादसा हुआ. जिले के पसराहा थाना इलाके में हुए इस हादसे में 3 बच्चे समेत 9 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बारात से लौट रही एसयूवी कार एनएच31 विद्यारतन पेट्रोल पंप के पास एक ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ. बताया जाता है कि मड़ैया थाना इलाके के बिठला गांव के इंद्रदेव ठाकुर के पुत्र की शादी में शामिल होने के लिए बारात चौथम के मोहनपुर गयी थी. वहीं से लौटने के दौरान NH 31 पर सीमेंट लगे ट्रैक्टर से कार टकरा गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस:मामले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गोगरी डीएसपी रमेश कुमार ने बताया सड़क हादसे में तीन बच्चे समेत कुल सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि मरने वाले शादी समारोह से लौट रहे थे. पसराहा थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 पर बारातियों से भरी कार और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई, जिस वजह से ये भीषण हादसा हुआ है.
सड़क हादसे में मरने वालों के नाम:इस भीषण सड़क हादसे में मरने वालों में मानसी के रहने वाले दिनेश ठाकुर के बेटे अमन कुमार, रोहियार के उमेश ठाकुर के बेटे मोनू कुमार (11), विसोनी परबत्ता के विकास ठाकुर के बेटे अंशु कुमार (22), बिठला निवासी विनोद ठाकुर के पुत्र गौतम कुमार (10), बिठला के रहने वाले रोहिन सिंह के पुत्र प्रकाश सिंह ( 60), खजरैठा निवासी अर्जुन ठाकुर के बेटे बंटी कुमार (22), लोनिया चक भरतखंड के रामू ठाकुर के बेटे पलटू ठाकुर (65), लोनिया चक भरतखण्ड निवासी विकास ठाकुर के पुत्र दिलो कुमार (5) और धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं.