हाथरस : सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव टोली के पास गुरुवार सुबह एक प्राइवेट बस कंटेनर से टकरा गई. हादसे में बस चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई और बच्चों महिलाओं समेत 16 लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को हाथरस और अलीगढ़ के जिला अस्पतालों में भेजा है. हादसे के कारणों की वजह अभी कोई नहीं बता पा रहा है.
जानकारी के अनुसार बस चंडीगढ़ से बांगरमऊ उन्नाव की तरफ जा रही थी. सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में एटा रोड पर गांव टोली के पास पहुंचने पर बस एक खड़े कंटेनर से टकरा गई. हादसे में बस चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा कई यात्री घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है. बस चालक की पहचान काला निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई है. दूसरे यात्री की पहचान नहीं हो सकी है. घायल पिंटू ने बताया कि वह चंडीगढ़ से उन्नाव एक शादी समारोह में जाने के लिए निजी बस में सवार हुए थे और रास्ते में हादसा हो गया.
जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना गुरुवार सुबह की है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे. सभी लोगों को वहां से पहले सिकंदराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. उसके बाद कुछ घायलों को जिला अस्पताल तो कुछ को अलीगढ़ भेजा गया है. हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं, दो लोगों की जान गई है.