उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

हाथरस में बड़ा हादसा; चंडीगढ़ से उन्नाव जा रही बस कंटेनर से टकराई, चालक समेत दो की मौत, 16 घायल - accident in hathras - ACCIDENT IN HATHRAS

हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव टोली के पास चंडीगढ़ से आ रही बस खड़े कंटेनर में भिड़ गई. दुर्घटना में बस चालक व एक यात्री की मौत हो गई. हादसे में 16 बस यात्री घायल हुए हैं.

अस्पताल में भर्ती घायल.
अस्पताल में भर्ती घायल. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 10:49 AM IST

Updated : Jul 11, 2024, 11:47 AM IST

हाथरस में दुर्घटना की खबर. (Video Credit-Etv Bharat)

हाथरस : सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव टोली के पास गुरुवार सुबह एक प्राइवेट बस कंटेनर से टकरा गई. हादसे में बस चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई और बच्चों महिलाओं समेत 16 लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को हाथरस और अलीगढ़ के जिला अस्पतालों में भेजा है. हादसे के कारणों की वजह अभी कोई नहीं बता पा रहा है.

जानकारी के अनुसार बस चंडीगढ़ से बांगरमऊ उन्नाव की तरफ जा रही थी. सिकंद्राराऊ कोतवाली क्षेत्र में एटा रोड पर गांव टोली के पास पहुंचने पर बस एक खड़े कंटेनर से टकरा गई. हादसे में बस चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा कई यात्री घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है. बस चालक की पहचान काला निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई है. दूसरे यात्री की पहचान नहीं हो सकी है. घायल पिंटू ने बताया कि वह चंडीगढ़ से उन्नाव एक शादी समारोह में जाने के लिए निजी बस में सवार हुए थे और रास्ते में हादसा हो गया.

जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना गुरुवार सुबह की है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे. सभी लोगों को वहां से पहले सिकंदराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. उसके बाद कुछ घायलों को जिला अस्पताल तो कुछ को अलीगढ़ भेजा गया है. हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं, दो लोगों की जान गई है.



दुर्घटना में ये हुए घायल : संदीप (18) पुत्र चंद्रपाल निवासी उन्नाव, अनस अनस (19) पुत्र इदरीस फतेहपुर, पिंटू (25) पुत्र सियाराम संगरूर, साहिल (7) पुत्र इम्तियाज़ बांस गरखा, अरुण (26) पुत्र राम लखन लखनऊ, मंजय (22) पुत्र नंदू, ठाकुर (22) बिहार, सुमित (18) पुत्र राजकुमार उन्नाव, वरुण (9) पुत्र लखन उन्नाव, रामवीर (26) पुत्र शिवराज उन्नाव, गोपाल (42) पुत्र ब्रजबहादुर, लखनऊ, बबलू (32) पुत्र नंद किशोर कानपुर. सभी घायलों को हाथरस जिला अस्पताल रेफर किया गया है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल कांति (50) पुत्र छोटा हरदोई, रजनी (20) पुत्री चंद्रपाल उन्नाव, सौरभ (25) पुत्र राजेश लखनऊ, संतराम (40) पुत्र जियालाल, दीपू (20) पुत्र नस्तर उन्नाव, वरुण (30) पुत्र श्रीकृष्ण निवासी हरदोई का अलीगढ़ मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा है.




यह भी पढ़ें : CM Yogi का हाथरस में बड़ा ऐलान; बोले- हादसे का कोई भी दोषी बचेगा नहीं, जिम्मेदारों को दिलाएंगे कड़ी सजा - Hathras Satsang Stampede

यह भी पढ़ें : वोट की राजनीति के लिए भोले बाबा के खिलाफ नहीं हो रही कोई कार्रवाई, हाथरस कांड पीड़ितों का छलका दर्द - Hathras Satsang Stampede

Last Updated : Jul 11, 2024, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details